मोदी का उत्तर प्रदेश फोकस अनुप्रिया पटेल बन सकती हैं मंत्री

मोदी का उत्तर प्रदेश फोकस अनुप्रिया पटेल बन सकती हैं मंत्री
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का भी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा फोकस है इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों के दो साल के कामकाज की रिपोर्ट के आधार पर किए जा रहे इस बदलाव के दौरान कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इनमें कम से कम एक मंत्री का उत्तर प्रदेश से होना लगभग तय है. यूपी से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को सरकार में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल के लिए मंगलवार का दिन तय हो गया है. 5 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति भवन को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी गई है.

पिछड़े वर्ग में पैठ बनाने कि तैयारी


पहले पिछड़े वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष केव्शव प्रसाद मौर्या और अब अनुप्रिया पटेल कि रैली में अमित शाह का शामिल होना और माना जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल को मंत्रीमंडल विस्तार में जगह देना |
इस फेरबदल में कुछ सांसदों का प्रमोशन हो सकता है. मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले नौ सांसदों के नाम लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. इसके अलावा सरकार में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ाया जा सकता है. वहीं कुछेक मंत्रियों को संगठन के काम में लगाने के लिए कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.




Share this story