राजनैतिक लोग अफसरों से खेलते हैं’ कहने पर कारण बताओ नोटिस

राजनैतिक लोग अफसरों से खेलते हैं’ कहने पर कारण बताओ नोटिस
लखनऊ- उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को दो और कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पहली नोटिस में उन्हें आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादलों में हो रही अनियमितताओं के बारे में मुख्यमंत्री को सीधे ईमेल करने का आरोपी बताया गया है जबकि दूसरी नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि शासन की व्यवस्था ऐसी चलती है कि व्यक्ति-व्यक्ति के साथ नियम-क़ानून बदल जाते हैं. नोटिस के अनुसार अमिताभ ने एसएसपी गोरखपुर के निलंबन की आलोचना की और एसएसपी मथुरा के मात्र तबादले को अनुचित बताते हुए कहा कि राजनैतिक लोग अपने हितों के लिए हम लोगों से खेलते हैं. नोटिस में इसे अखिल भारतीय सेवाएँ आचरण नियमावली के नियम 3 (सरकारी काम के प्रति पूर्ण समर्पण और सत्यनिष्ठा) तथा नियम 7 (सरकार की आलोचना) का उल्लंघन बताते हुए अमिताभ को 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. निलंबन में भेदभाव पर मुख्यमंत्री आवास के सामने बैठने के सम्बन्ध में भी उनके खिलाफ कार्यवाही चल रही है.

Share this story