इतिहास के कदमों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका में

इतिहास के कदमों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका में
नई दिल्ली - 'इतिहास के कदमों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया,उन्होंने लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।' अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इस प्रकार रहेगा पीएम का कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग , डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग शहर जाएंगे। जोहान्सबर्ग में भारतीयों को संबोधित करेंगे करेंगे पीएम मोदी। पीटरमारिट्जबर्ग स्टेशन से पीएम मोदी ट्रेन की छोटी सी यात्रा करेंगे। इसी रूट पर महात्मा गांधी ने यात्रा की थी। कॉस्टीच्यूशनल हिल और नेलसन मंडेला फाउंडेशन में कार्यक्रम का आयोजन। राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप-राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात। मोजांबिक के साथ हुआ दाल के आयात पर समझौता इससे पहले पीएम मोदी की मोजांबिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। इसमें मोजांबिक से दालों की खरीद पर हुआ समझौता भी शामिल है। इस समझौते के तहत पहले साल में यानी 2016-17 में भारत मोजांबिक से एक लाख टन अरहर दाल आयात करेगा। भारत और मोजांबिक को अच्‍छा सहयोगी बताते हुए पीएम ने कहा था कि मोजांबिक जो भी चाहता है, वह भारत में उपलब्‍ध है। पीएम ने मोजांबिक में निवेश करने वाले भारतीयों के लिए एक बुकलेट भी जारी की थी। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हमारा संघर्ष दोनों देशों को करीब लाया है। पीएम ने यह भी कहा कि मोजांंबिक की आजादी के मजबूत समर्थकों में भारत शामिल था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भविष्‍य में दोनों देशों (भारत और मोजांबिक) के बीच मजबूत संबंध चाहते हैं। उन्‍होंने इस दौरान उम्‍मीद जताई कि न्यूसी के नेतृत्व में भारत के उद्योगपतियों को बेहतर माहौल मिलेगा। Source ndtv

Share this story