बाबा बर्फानी के दर्शन में रोड़ा बने आतंकी के समर्थक

बाबा बर्फानी के दर्शन में रोड़ा बने आतंकी के समर्थक
जम्मू-आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद अमरनाथ भक्तों पर यात्रा का संकट आ गया है एक तरफ जहाँ भक्तों में बाबा बर्फानी का दर्शन करने का जोश है वहीँ उनकी यात्रा रोक दिए जाने और दशतगर्दों के बीच फंसे होने से यात्रियों में मयूशि भी है और नाराजगी भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर में माहौल तनावपूर्ण बने हुये है, ये सब तब हो रहा है जब जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है। बरहाल, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके बावजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। सिक्युरिटी फोर्सेस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई। कर्फ्यू में भी अराजक तत्व हावी विरोध करने वालों ने तीन पुलिस स्टेशनों में आग लगा दी। तनाव के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इसके चलते बहुत से यात्री जम्मू बेसकैंप में फंसे हैं। ट्रेन सर्विस भी बंद कर दी गई है। मोबाइल-इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। आपको बता दे कि देश के कोने कोने से हर साल की तरह इस साल भी लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर निकले हुये है, आतंकी बुरहान की मौत के बाद से विरोधियों ने सबसे ज्यादा प्रभाव यात्रा पर डाला है। अमरनाथ यात्रा पर गये लखनऊ से योगेश तिवारी अपने 10 करीबियों के साथ जवहरटनल पर पुरी रात फंसे रहे, डरे सहमे सभी 11 यात्री अपनी गाड़ी में बैठे रहे और प्रशासनिक मदद का इंतज़ार करते रहे, तो वही आतंकी बुरहान के समर्थक यात्री बसों और गाड़ियों पर पत्थर बरसाते रहे। यात्रा रोके जाने पर भक्तों ने जम्मू - पंजाब हाईवे पर प्रदर्शन भी किया।   सभी 11 यात्रियों की डिटेल इस प्रकार है - 1अभिषेक मिश्रा 2 अमित गुप्ता 3 नवनीत जायसवाल 4रवि चौहान 5 सन्नी वैश्य 6 पंकज मिश्रा 7 विकास चंद्रा 8 संतोष कुमार 9 श्रीमती निधि 10 प्रज्ज्वल कुमार 11योगेश तिवारी


Share this story