नहीं थम रहा घाटी में तनाव अमरनाथ यात्रा पर पड़ा असर

नहीं थम रहा घाटी में तनाव अमरनाथ यात्रा पर पड़ा असर
श्रीनगर - हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हुए तनाव आज भी देखने का मिल रहा है. इसी बीच सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी. कश्मीर में जारी हिंसा रविवार को भी उग्र दिखी. यहां अनंतनाग जिले के संगम में भीड ने एक चल बंकर वाहन को झेलम नदी में धकेल दिया जिससे उसमें सवार पुलिस चालक फिरोज अहमद की मौत हो गयी, वहीं इस हिंसा के कारण अमरनाथ यात्रा पर असर पड़ा है और आज लगातार तीसरे दिन भी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 10 हजार अमरनाथ यात्री हिंसा के कारण फंसे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोकी गई अमरनाथ यात्रा को जल्द बहाल करवाने की कोशिश की जा रही है.

Share this story