सीबीआई अफसर बता ब्लैकमेल करने वाले टीचर समेत तीन गिरफ्तार



कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुद को सीबीआई का अफसर तो कभी सीओ बनकर पिता के व्यापार में छापा डलवाने की धमकी देकर नौंवी के छात्र से उसके ही घर से ज्वैलरी मंगवाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब दस लाख माल समेत एक नीली बती लगी स्कार्पियो कार बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि अजित कुमार सर्राफ के साथ साथ वह गोविन्दनगर सर्राफ कमेटी के अध्यक्ष भी है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 14 वर्षीय संस्कार इस साल आठवीं कक्षा पास कर नौवीं में गया है। उसकी अच्छाई पढ़ाई के लिए सर्राफ ने कोचिंग लगवाई। संस्कार को कोचिंग पढ़ाने के लिए क्षेत्र का गौतम उधानी के घर आता था। सर्राफ कारोबारी का कहना है कि कुछ दिनों से उनके घर से ज्वैलरी गायब होना शुरु हो गई। गहने चोरी होने पर उन्होंने शक नौकरानी पर किया और जांच के लिए चुपके से घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया, लेकिन इसके बाद भी वह चोर को पकड़ नहीं पाए। जिस पर पीड़ित सर्राफ ने गोविन्दनगर पुलिस को प्रर्थनापत्र दे चोरों को पकड़ने की बात कहीं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से जांच शुरु कर दी। इस पर पुलिस ने सर्राफ के बेटे पर शक जताया और पूछताछ की। पूछताछ पर पुलिस को सुराग लगा और कोचिंग टीचर गौतम, अतीश, मयंक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछतांछ पर पकड़े गये अभियुक्त गौतम ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि संस्कार अपने घर ज्वैलरी लेकर आता और उन्हे देकर बेचने की बात कहता था। गहने बेचने के बाद मिलने वाले रुपयों को वह लोग आपस में आधा-आधा बाट लेते थे।एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने सर्राफ के पास अधिक माल होने के चलते योजना बनाई और पकड़ा गया आरोपी आतिश खुद को सीओ कलक्टरगंज आतिश कुमार तो कभी सीबीआई का अफसर बताकर पिता के कारोबार में छापा डलवाने का ब्लैकमेल करने का धमकी देकर बेटे से गहने मंगवाने लगे। इन माल को बेचने के बाद कुछ पैसा संस्कार को भी दे देते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास करीब दस लाख रुपये का माल व एक नीली बती लगी कार को बरामद कराया है। एसएसपी का कहना है कि अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Share this story