ऐसे बचें नकली आई फ़ोन

ऐसे बचें नकली आई फ़ोन
डेस्क - फोन अब जरूरतः से ज्यादा स्टेटस सिम्बल बन गया है और उसमे बभी आई फ़ोन तो स्टेटस सिम्बल मेंआज। दीवानगी की हद से ज्यादा है कल स्मार्टफोन के इस दौर मे स्मार्टफोन हर किसी की पसंद के अलावा अब लोगों की जरूरत भी बन गया है मौजूदा दौर में स्मार्टफोन को लेने के लिये खासी होड़ मची हुई है इसमे से अधिकतर लोगों की ख्वाइश iPhone लेने की ही होती है लेकिन इसकी कीमत अन्य स्मार्टफोन से ज्यादा है इसलिए लोग इसकी कीमत के चलते दूसरे फोन खरीद लेते हैं, क्या आप भी कम कीमत में iPhone 6S खरीदना चाहते हैं? आपमें से कई लोगों का जवाब होगा हां । आपको बता दे की iPhone 6S और 6S प्लस के क्लोन ऑनलाइन धड़ल्ले से बिक रहे हैं। चीनी कंपनी Goophone ने इन दोनों फोन्स की हूबहू कॉपी बना कर बेचना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं लेटेस्ट आईफोन SE की भी नकल मौजूद है। और आपको जानकार आश्चर्य होगा की नया iPhone SE 4000 रुपए में बिक रहा है। यहाँ मिलेंगे ये फोन - ये सभी iPhone के क्लोन www.goophoneshops.com/ पर मौजूद हैं। यहां 4000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक iPhone के क्लोन्स मौजूद हैं। iPhone 6S रियल और फेक मे अंतर - कीमत - एप्पल ने जब आईफोन 6S को लॉन्च किया था, जब 16GB वेरिएंट की कीमत भारत में करीब 56,000 रुपए तय की थी। हालांकि, अब ये फोन आपको ई-कॉमर्स साइट पर 41,450 रुपए तक मिल जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप सिर्फ पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट से ही इसे खरीदें। दूसरी तरफ, यदि आप इस फोन को रिटेल शॉप या किसी ऑफलाइन शॉप से खरीद रहे हैं और वो आपको काफी कम कीमत में देने को तैयार हो जाता है, तो जरा सावधान रहें। फोन को खरीदने से पहले इन चीजों को जरूर चेक करें। 1. बटन की लोकेशन 2. स्क्रीन साइज 3. मेमोरी कैपेसिटी 8. मोटाई और वजन 5. सीरियल नंबर 6. बिल्ट-इन ऐप्स 7. एप्पल का लोगो 4. ऑपरेटिंग सिस्टम 9. वेलकम स्क्रीन 10. वारंटी आपको बता दें की किसी भी रियल और फेक हैंडसेट में इन फीचर्स का ही बड़ा अंतर होता है। ऐसे में कोई आपको ऑफिशियल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से कम कीमत में फेक आईफोन 6 दे सकता है। रिव्यू भी हुए ये फोन- 8 यूट्यूब पर मौजूद एक रिव्यूअर EverythingApplePro चैनल ने आईफोन SE के क्लोन को बुलवाकर उसका रिव्यू भी किया। दिखने में ये बिलकुल आईफोन जैसा ही है।


Share this story