“देखिये आतंकवाद कहीं नहीं होना चाहिए“,

“देखिये आतंकवाद कहीं नहीं होना चाहिए“,
लखनऊ -समाजवादी पार्टी हमेशा हर तरह के आतंकवाद, सांप्रदायिकता, गुंडागर्दी और कब्जा करने वालों के खिलाफ रही है। मैंने हर मंच पर सदैव इन नकारात्मक ताकतों और गलत काम करने वालों के खिलाफ बोला है और अभियान चलाकर अंकुश लगाया है। इसलिए ये ताकतें समाजवादी पार्टी और मेरी छवि धूमिल करने के लिए षडयंत्रों पर आमादा हैं। क्योंकि हमको सीधी चुनौती देने में वे असमर्थ हैं। कभी वे बातें भी अफवाह की तरह फैलाई जाती हैं जो मैंने कभी नहीं कही तो कभी ऐसे वीडियो काँट-छाँट कर वायरल किये जाते हैं जो मेरे मंतव्य के विपरीत होता है। सभी सम्मानित जनसामान्य से अपील है कि ऐसे षडयंत्रों से सावधान रहें और स्वयं ही ऐसी गलत हरकते करने वालों का मुखरित होकर उत्तर दें। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, यदि इसी वीडियो को ध्यान से सुना जाए तो मेरा वक्तव्य और पक्ष स्वतः स्पष्ट हो जाएगा कि मैं देशद्रोहियों और गलत काम करने वालों के सख्त खिलाफ हूं। पहला वाक्य है “देखिये आतंकवाद कहीं नहीं होना चाहिए“, दूसरा वाक्य है “जो माहौल खराब कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग, ये षडयंत्र खुद करते हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं“, तीसरा वाक्य है “कोई भी हो कहीं आतंक करता है या फैलाता है तो रोक लगाई जाए“। इन तीन वाक्यों से स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी और मैंने कभी भी आतंकवाद का पक्ष नहीं लिया और आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने के प्रबल पक्षधर हैं। चैथे वाक्य में भी मैंने अपनी इसी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है लेकिन उस वाक्य में विपक्ष की जगह पक्ष शब्द गलती से निकल गया। मैं इसे मानवीय भूल के रूप में स्वीकार करते हुए खेद प्रकट करता हूं।

Share this story