जानिए क्यों चढ़ गया है एजीएम का पारा!

जानिए क्यों चढ़ गया है एजीएम का पारा!
कानपुर,। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेन्ट्रल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे एजीएम ने पूछताछ दफ्तर में समय सारिणी सही न होने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। एजीएम ने कर्मचारियों को हिदायत दी कि समय सारिणी को दुरुस्त रखे। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर रेलवे एजीएम वाई. पी. सिंह रविवार को इलाहाबाद से औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचते ही वह सीधे पूछताछ दफ्तर में पहुंचे। जंहा रेलवे की समय सारिणी गलत थी, जिस पर वहां के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और समय सारिणी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।रेलवे एजीएम ने प्लेटफार्म पर फैली गंदगी व टॉयलेट साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।प्लेटफार्म नंबर एक पर गंदगी को देखकर एजीएम ने अफसरों को सफाई रखने के निर्देश दिए।एजीएम ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए बाउंड्री वाल बनायी जायेगी।इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

Share this story