गाड़ी चोरी की रजिस्ट्रेशन फर्जी और फर्जी मोहर फिर भी दबोच लिया पुलिस ने

गाड़ी चोरी की रजिस्ट्रेशन फर्जी और फर्जी मोहर फिर भी दबोच लिया पुलिस ने
गोंडा -अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार व 16 बाइक व उनके फर्जी रजिस्ट्रेषन पेपर, उच्चाधिकारियो की फर्जी मोहरे/स्टाम्प व बनाने के उपकरण बरामद- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1, वकील पुत्र सगीर मोहम्मद निवासी गण्डाही थाना कटराबाजार गोण्डा 2, मंसूर पुत्र नवाब अली निवासी पटेलनगर सावन स्वीट के सामने थाना कोतवाली नगर गोण्डा 3, षाहरूख खान उर्फ हम्जा पुत्र रईष खान निवासी राजामोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोण्डा फरार अभियुकतो के नाम- 1, अषफाक पुत्र नजीर निवासी राजामोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोण्डा 2, हरीष पुत्र स्व0 जगदीष प्रसाद निवासी विषकोहर बाजार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर बरामदगी- 1, 16 अदद मोटरसाइकिल , 2, 08 अदद फर्जी रजिस्ट्रेषन पेपर, 3, आरटीओ0 गोण्डा की 04 मोहर व 4, लोक वाणी केन्द्र की फर्जी मोहर, 5, संयुक्त आयकर आयुक्त गोण्डा परिक्षेत्र की फर्जी मोहर, 6, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर की फर्जी मोहर 7, फर्जी परिपत्र तैयार किये जाने के उपकरण मानीटर, सीपीयू0 स्कैनर/प्रिन्टर जनपद मे अत्यधिक वाहन चोरी की घटनाआंे को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गोण्डा महोदय द्वारा इस सम्बन्ध मे वाहन चोरों के गैंग का पता लगाने हेतु निर्देषित किया गया इस निर्देष पर पता रसी एवं सुरागरसी प्रभारी स्वात टीम अतुल चतुर्वेदी व उनकी टीम द्वारा की जा रही थी कि, दिनांक 17.07.2016 को प्रभारी स्वाट टीम अतुल चर्तुवेदी को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरो के गिरोह के कुछ सदस्य एक मोटरसाइकिल बालपुर से कटराबाजार की तरफ जा रहे है तत्पष्चात इस सूचना से तत्काल थानाध्यक्ष कटराबाजार विनोद कुमार यादव को सूचित कराया गया व आपेक्षित सहयोग हेतु कहा गया। जिसके उपरान्त स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष कटराबाजार विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम की द्वारा कुकुरभुकवा चैराहा (तिलका मोड़) के पास चेकिंग मे दो व्यक्तियो जिनके नाम 1, वकील पुत्र सगीर मोहम्मद निवासी गण्डाही थाना कटराबाजार गोण्डा व मंसूर पुत्र नवाब अली निवासी पटेलनगर सावन स्वीट के सामने थाना कोतवाली नगर गोण्डा को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यू0पी0 43 टी0 जे0 6325 मय फर्जी रजिस्ट्रेषन पेपर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से इनका एक साथी असफाक पुत्र नजीर निवासी राजामोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोण्डा फरार हो गया पूछॅताछ मे पकड़े गये व्यक्तियो द्वारा स्वीकार किया गया कि बरामद वाहन चोरी का है तथा उनके गिरोह द्वारा विगत दो वर्षो मे जनपद गोण्डा बाराबंकी, बहराइच समेत कई जिलो से कई वाहन चोरी करके उनके फर्जी रजिस्ट्रेषन पेपर बनाकर बेचा गया है। पूछताॅछ मे पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा अपने गिरोह के सदस्यो के नाम-1, अषफाक पुत्र नजीर निवासी राजामोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोण्डा 2, हरीष पुत्र स्व0 जगदीष प्रसाद निवासी विषकोहर बाजार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर 3, षाहरूख खान उर्फ हम्जा पुत्र रईष खान निवासी राजामोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोण्डा बताया। तत्पष्चात पकड़े गये अभियुक्तो की निषानदेही पर वकील उपरोक्त के घर पर बने छप्पर मे छिपाई हुई 15 अदद मोटरसाकिइल जिन पर फर्जी व कूटरचित नम्बर प्लेट लगी हुई है बरामद हुई। तत्पष्चात अभियुक्तो की ही निषानदेही पर सह अभियुक्त हरीष उपरोक्त के जिला अस्पताल के सामने स्थित षिवा पीसीओ0 पर दबिष दी गयी तो दौरान दबिष मौके से षाहरूख उपरेाक्त गिरफ्तार हुआ व दुकान मोलिक हरीष उपरोक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त षाहरूख के कब्जे से 08 अदद फर्जी रजिस्ट्रेषन पेपर व आरटीओ0 गोण्डा की 04 मोहर व लोक वाणी केन्द्र की फर्जी मोहर व संयुक्त आयकर आयुक्त, गोण्डा परिक्षेत्र की फर्जी मोहर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर की फर्जी मोहर व फर्जी परिपत्र तैयार किये जाने के उपकरण मानीटर, सीपीयू0 स्कैनर/प्रिन्टर आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कटराबाजार मे मु0अ0सं0 145/16 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471/256/259/ भादवि0 अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम का नाम- 1, अतुल चतुर्वेदी प्रभारी स्वाट टीम 2, का0 श्रीनाथ षुक्ल 3, का0 मुलायम यादव 4, का0 पंकज सिंह 5, का0 सतवन्त षर्मा 6, का0 अरबिन्द कुमार 1, विनोद कुमार यादव थानाध्यक्ष कटराबाजार 2, उपनि0 रामव्यास यादव 3, उपनि0 दिनकर षुक्ला 4, का0 रविषंकर पाण्डेय 5, का0 जयप्रकाष यादव 6, का0 गोविन्द सिंह 7, का0 चन्द्रप्रकाष वर्मा सर्विलांस सेल- का0 राजू सिंह, का0 मो0 अख्तर

Share this story