सिद्धू की होगी नई पारी ,राज्यसभा से दिया इस्तीफा

सिद्धू की होगी नई पारी ,राज्यसभा से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली -सिद्धू ने भाजपा छोड़ दी हालांकि इसकी पटकथा 2 2014 में ही लिखी जा चुकी थी फिलहाल बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि सिद्धू बीजेपी से भी जल्द ही इस्तीफ़ा देकर अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत आम आदमी पार्टी से करेंगे जहां उन्हें अगले साल होने वाले पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सिद्धू और बीजेपी में खींचतान की शुरुआत 2014 के लोक सभा चुनाव में हुई, जब उनके संसदीय क्षेत्र अमृतसर से उन्हें हटाकर अरुण जेटली को पार्टी ने चुनाव लड़वाया। सिद्धू 2004 से लेकर 2014 तक अमृतसर से सांसद रहे थे। वह उस दौरान पार्टी के फैसले से इतना नाराज़ हुए कि उन्होंने जेटली के लिए प्रचार करने से भी मना कर दिया था। अरुण जेटली को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने बुरी तरह हराया था। क्षेत्र में कोई काम न करने का लगा था आरोप पार्टी ने जेटली की हार का ज़िम्मा भी सिद्धू पर फोड़ा। पार्टी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव के बाद सिद्धू पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने बतौर सांसद अपने लोक सभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया और ज्‍यादा समय टीवी कार्यक्रमों को होस्ट करने में बिताया। इसलिए जनता ने नाराज़ होकर बीजेपी के खिलाफ़ वोट डाले। जेटली की अमृतसर में हार के आरोप ने सिद्धू और बीजेपी के रिश्तों में आग में घी डालने का काम किया। एक स्टिंग के ज़रिये पत्नी ने किया था भ्रस्ट्राचार का खुलासा बीते दो सालों से सिद्धू और उनकी पत्नी व पूर्व बीजेपी विधायक नवजोत कौर ने कई बार पंजाब के मुख्यमंत्री व सरकार में अपने सहयोगी अकाली दल को निशाने पर लिया। सिद्धू दंपत्ति अकाली दल के कामकाज़ से नाखुश थे और कई बार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से इसकी शिकायत भी की लेकिन उनकी हर बात को पार्टी ने नज़रअंदाज़ किया। सिद्धू की पत्नी ने कुछ माह पूर्व एक स्टिंग कर अपनी ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। सोर्स वेब

Share this story