नफा नुकसान के आकलन के बाद भाजपा ने भरी हुंकार

नफा नुकसान के आकलन के बाद भाजपा ने भरी हुंकार
लखनऊ -दयाशंकर मामले में जिस तरह से अचानक आक्रामक हुई बसपा के बाद जिस तरह से भाजपा ने उनके परिवार को अलग थलग छोड़ दिया उसके बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी ने जिस तरह से मोर्चा संभाला उसके बाद भाजपा को भी सुध आई तब तक भाजपा नफा नुकसान का आकलन कर चुकी थी और स्वाति सिंह के साथ बढ़ी सहानुभूति ने भाजपा को सड़क पर आने को मजबूर कर फिया ,दयाशंकर प्रकरण पर 36 घंटे पहले रक्षात्मक दिख रही भाजपा शुक्रवार को आक्रामक हो गई और दयाशंकर के परिवार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया। और क्‍या बोले मौर्या? – मौर्या ने कहा कि अगर बसपा कार्यकर्ताओं के नारों को सुनकर मायावती ने खुद नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई होती, उन्‍हें पार्टी से निकालतीं तो अच्‍छा होता। – अगर मायावती के मन में जरा भी स्‍त्री की गरिमा के प्रति सम्मान हो तो नसीमुद्दीन को नेता विधान परिषद के पद से बर्खास्त और पार्टी के महासचिव पद से निष्कासित करें। – अगर नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी एफआईआर के मुताबि‍क नहीं होती है तो बीजेपी धरना प्रदर्शन के साथ ही गवर्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी। स्‍वाति सिंह हो सकती हैं बीजेपी की कैंडिडेट –इसी बीच यह भी कयास लगाये जा रहे हैं पूरे मामले पर दयाशंकर सिंह की पत्‍नी स्‍वाति सिंह द्वारा प्रोटेस्‍ट किए जाने से बैकफुट पर आई बसपा और पूरे प्रदेश के स्‍व‍ाति से सहानुभूति को देखते हुए बीजेपी उन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। – हालांकि, अभी इसकी आधि‍कारि‍क पुष्‍टि नहीं हो सकी है, लेकि‍न महि‍ला सम्‍मान के नाम पर स्‍वाति सिंह चेहरा हो सकती हैं। क्‍या था पूरा मामला? – दयाशंकर सिंह बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या की कमेटी में उपाध्यक्ष थे। वह मऊ में एक कार्यक्रम में गए थे। – यहां उन्होंने कहा कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं। – मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। – अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं। – आज उनका चरित्र (…) से भी बदतर है। – इस बयान के बाद देश के कई राज्‍यों में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और लखनऊ में बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने ही कार्यकर्ताओं ने बैनरों पर दयाशंकर के, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखीं। – इसके बाद उनके परिवार ने भी बसपा पर जमकर निशाना साधा और बसपा व उसके नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। – दयाशंकर की मां तेतरादेवी ने शुक्रवार को बसपा के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्‍होंने बसपा नेताओं के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलि‍स से परि‍वार के जान माल के सुरक्षा की भी मांग की। सोर्स वेब

Share this story