सलमान खान को बड़ी राहत कोर्ट ने चिंकारा मामले में किया बरी

सलमान खान को बड़ी राहत कोर्ट ने चिंकारा मामले में किया बरी
नई दिल्ली -सल्मानखान को आखिर कोर्ट से एक बड़ी राहत मिल गई है यह राहत जोधपुर कोर्ट से मिली है चिंकारा केस में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर हाई कोर्ट ने उन्हें इस केस मे बरी कर दिया है। बता दें कि हाईकोर्ट में मई महीने के आखिरी हफ्ते में इस मामले में बहस पूरी हो गई थी। बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला फैसला सुरक्षित रख लिया था।ॉ 18 दिन रह चुके हैं जेल में इन दोनों मामलों में निचली अदालत ने सलमान को दोषी ठहराते हुए 5 साल और एक साल की सज़ा सुनाई थी। शिकार के इस मामले में सलमान तीन बार जेल भी जा चुके हैं। साल 1998, 2006 और 2007 में सलमान को शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था। सलमान हिरण शिकार के तीन मामलों में पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं। 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान आया था मामला मामला 17 साल पहले किए गए काले हिऱण के शिकार का है, जो फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सुर्खियों में आया था। यहां ये जान लेना जरुरी हैं कि सलमान खान इस मामले में पहले भी 18 दिन पुलिस लॉकअप और जोधपुर जेल में बिता चुके थे। वहीं, सलमान खान पर साल 1998 में जोधपुर के पास भवाद गांव की सरहद पर एक चिंकारा का शिकार करने के आरोप लगे थे। जिसमें साल 2006 में जोधपुर सीजीएम कोर्ट ने उनको एक साल की सजा सुनाई थी। सलमान खान ने सजा के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अपील दायर की थी। वहीं राजस्थान सरकार ने भी हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने को लेकर अपील की थी।

Share this story