किसी भी दशा में बन्धा कटना नहीं चाहिए -आयुक्त

किसी भी दशा में बन्धा कटना नहीं चाहिए -आयुक्त
आयुक्त व डीएम ने एल्गिन-चरसड़ी बांध का किया निरीक्षण, एहतियात बरतने के दिए निर्देश गोंडा -मण्डलायुक्त सुधीर कुमार दीक्षित व डीएम आशुतोष निरंजन ने एल्गिन-चरसड़ी बांध का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि नदी के जलस्तर में कमी में आने के कारण कटान में तेजी आ गई है और नदी स्पर नम्बर एक पर तेजी से कटान कर रही है। मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ खण्ड को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दशा में बन्धा कटना नहीं चाहिए। बन्धें को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाएं। एहतियात के तौर पर एसडीएम करनैलगंज, सीओ करनैगलंज, बाढ़ खण्ड के अधिकारियों व मेडिकल विभाग की टीम बन्धे पर कैम्प कर रही है और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने मौके का मुआयना करते हुए निर्देश दिए कि चैबीस घन्टे संवेदनशील हैं इसलिए दिन-रात चैकसी बरती जाये जिससे किसी भी प्रकार की क्षति न होने पावे। अधीक्षण अभियन्ता से स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दिन-रात मजदूर लगाकर स्परों एवं कटर्स को बचाने का कार्य चल रहा है तथा पुराना बन्धा पुरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी प्रकार के खतरे की बात नहीं हैं। डीएम आशुतोष निरंजन ने एसडीएम करनैगलंज को निर्देश दिए कि वे स्वयं बन्धे पर कैम्प करें और दिन में तीन बार बन्धे की स्थिति की रिपोर्ट कैम्प कार्यालय पर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिए कि बरसात बन्ध हो जाने के कारण जल स्तर में आई कमी के चलते कटान और तेज होने की सम्भावना पर विशेष अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एडीएम त्रिलोकी सिंह को निर्देश दिए हैं वे आपदा राहत सम्बन्धी सभी तैयारियां पूरी रखें जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि सभी स्परों एवं नोज पर टीम बनाकर चैकसी बरतें तथा स्परों को कटने से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य में तेजी लाएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम त्रिलोकी सिंह, एसडीएम करनैगलंज अनिल मिश्र, अधीद्वाण अभियन्ता बाढ़ खण्ड, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड, सीओ करनैगलंज एस0 हम्द उपस्थित रहे।

Share this story