सुविधाओं का अभाव फिर भी स्टेफी ने किया हज़ारीबाग़ का नाम रोशन

सुविधाओं का अभाव फिर भी स्टेफी ने किया हज़ारीबाग़ का नाम रोशन
हज़ार बागों का शहर हजारीबाग जहाँ रेल, हवाई जहाज़ की व्यवस्था तो नही है लेकिन यंहा के लोगों में हुनर जरुर है, जी हाँ ऐसा ही एक कहानी रचने का काम हजारीबाग की बेटी स्टेफी ने कर के दिखाया है | सौन्दर्य प्रतियोगिता के क्षेत्र में मिस टीन स्टेफी पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत हाशिल कर अपने परिवार का नाम रौशन करने के साथ साथ हजारीबाग जिले को भी गोरवान्वित करने का काम बखूबी किया है | थाईलैंड में 21 जुलाई से 24 तक मिस टीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे 52 देशो के प्रतिभागी शामिल थे | बता दे की उस प्रतियोगिता में स्टेफी ने भारत वर्ष को संबोधन किया और मिस टीन इंटरनेशनल का ख़िताब जीता | स्टेफी ने इतने कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में बहुत सारे ख़िताब जीत चुकी है बता दे की 2014 में दिल्ली में आयोजित मिस टीन इंडिया की रनर अप रह चुकी है, वंही थाईलैंड में आयोजित बेस्ट बॉडी फाइव में भी इनका अच्छा प्रदर्शन रह चूका है बताते चले की स्टेफी मिस इंडिया कम्पटीशन की भी प्रतिभागी रह चुकी है | स्टेफी सावधान इंडिया, पी.एस आई लव यू, डगर पनघट की जैसे टीवी सिरियल में भी काम कर चुकी है | स्टेफी झारखण्ड के हजारीबाग जिला की रहने वाली है इन्होने 12वी की पढाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी ऑनर्स पार्ट 2 की छात्रा है | स्टेफी एक मध्यम परिवार की बेटी है लेकिन बचपन से ही कला और मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखती आई है वंही परिवार वालो ने भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्टेफी का साथ दिया | हालाँकि स्टेफी का कहना है की मेरी उपलब्धि मेरे परिवार वाले है | फलक शमीम

Share this story