सस्पेंड था हो गई संदिग्ध अवस्था में मौत

सस्पेंड था हो गई संदिग्ध अवस्था में मौत
रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्व विभाग के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी का घर के अंदर फासी के फंदे से लटकता शव मिलने से हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनो का आरोप है कि मृतक को उनके विभागीय अधिकारी काफी परेशान करते थे जिसको लेकर उसने आत्महत्या कर ली है। दरअसल रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के जैतूपुर निवासी सूर्यप्रकाश शर्मा सलोन तहसील में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी था। मृतक के दो मासूब बच्चे है। बीते तीन माह से मृतक सस्पेड चल रहा था। अचानक आज सुबह उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पाते ही लोगो का मजमा लग गया। हर तरफ चीख पुकार मच गयी। परिजनो का आरोप है कि मृतक सूर्यप्रकाश तीन महीने से सस्पेड चल रहा था आये दिन उसके अधिकारी परेशान करते थे अभी हाल ही में उसका ट्रास्फर दूसरे जनपद में कर दिया था जिसको लेकर वह काफी परेशान था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है। वही पुलिस की माने तो एक सुसाईड की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक राजस्व विभाग में चतुर्थश्रेणी का कर्मचारी है जोकि तीन माह से सस्पेड चल रहा था । श्वेता श्रीवास्वत-सीओ सिटी रायबरेली ने बताया की जांच की जा रही है आत्महत्या के कारणो का पता लगाया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की जांच में आत्महत्या के क्या कारण आते हैं पर परिजनो का आरोप जिस तरह विभागीय अधिकारियों पर है उससे साफ होता है कि कही न कही मृतक ड्रिप्रेशन में था जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Share this story