बदल गई किस्मत हुनर को सम्मान पचास हजार मिलेंगे सोनू को

बदल गई किस्मत हुनर को सम्मान पचास हजार मिलेंगे सोनू को
गंजिंग कार्निवाल में बना सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बढ़ई का लड़का ,डांस करके जीता सबका दिल ,इसको मिलेगी बेहतर व् उच्च शिक्षा लखनऊ - कहते हैं भाग्य कभी भी किसी का बदल सकता है जिस परिवार को खाने के लिए डेन डेन की मोहताजी थी आज उसके ऊपर ईस्वर मेहरबान है जहाँ बड़े परिवार के बच्चे महँगे डांस स्कुल की ट्रेनिंग ले रहे हैं वहीँ झुग्गी झोपडी में रहने वाले परिवार का एक बच्चा अचानक सुर्ख़ियों में आया और जहाँ उसकी किस्मत चमकी और उसके परिवार की किस्मत चमक उठी । पचास हजार देगा प्रशासन जिस परिवार ने कभी 200- 300 रूपये से ज्यादा कभी नहीं देखे थे फीस चुकाने को पैसे नहीं थे जिससे वह स्कुल जा सकें अब जब 50000 मिलने की बात हो रही है तो यह परिवार खुश है कि वह इन पैसों का करेगा क्या। सेंटर आफ अट्रैक्शन बन गया सोनू मुख्य सचिव ने टैलेंट हंट की बात क्या कही कि उनके जाते ही एक टैलेंट दिख भी गया। जी हां जिस बच्चे को आप डांस करते देख रहे हैं ये ना तो कोई प्रोफेशनल डांसर है और ना ही इसने कही से ट्रेनिंग ली है। बॉलीवुड सिंगर शैफाली की प्रस्तुति शुरू होते ही अचानक यह बच्चा कही से आ कर डांस करने लगा फीर क्या था ये लड़का गंजिंग कार्निवाल का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बन गया। यही नहीं डीएम और एसएसपी भी खुद उठकर बच्चे के परफॉरमेंस देखने आ गए। सोनू नाम का यह बच्चा लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र का रहने वाला है और इसके पिता पेशे से बढई हैं। डीएम ने बच्चे को अपने पास बुलाकर बैठाया और यही नहीं अपने बेटे से भी मिलवाया। फिलहाल डीएम ने सोनू को अच्छा मंच और बेहतर शिक्षा दिलान की बात कही है जिससे सोनू को आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगी।

Share this story