भाई ने भाई के लिए मांगी दुआ !

भाई ने भाई के लिए मांगी दुआ !
कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर में राशनिंग कोटेदारों की समस्याओं को लेकर शहर आए पीएम के भाई प्रहलाद भाई दामोदर दास मोदी ने देर शाम सिद्धनाथ मंदिर जाकर बाबा भोले के दर्शन किए। इस दौरान मोदी ने कहा कि सिद्धनाथ का दरबार हर मुरीद व्यक्ति का बेड़ा पार कर देता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि कानपुर में सावन माह में बाबा भोले के दर्शन मिल सके।शहर के प्राचीन मंदिर सिद्धनाथ के लिए यह मान्यता है कि सावन के माह में यहां पर परशुराम आज भी बाबा भोले नाथ के दर्शन करते आते है। इन्ही मान्यताओं को देखते हुए शहर आए पीएम नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी भी अपने को नहीं रोक पाए और देर शाम कई समर्थकों के साथ जाजमऊ स्थित गंगा के तट पर पहुंचकर सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन किए।करीब एक घंटे तक आम आदमी की भांति लाइन लगाकर बाबा भोले का आर्शीवाद लिया। जब उनसे पूछा गया कि शहर में और कई मंदिर है तो आपने यहां पर क्यों दर्शन किए तो उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि सिद्धनाथ का मंदिर बहुत ही सच्चा दरबार है।यहां पर मांगी गई दुआएं बहुत जल्द पूरी हो जाती है। जब उनसे कहा गया कि आपने बाबा भोले से क्या मांगा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरे भाई की तरक्की में जो भी बाधा आए वह स्वतः दूर हो जाएं। करीब दो घंटे तक मंदिर में रहने के बाद मोदी ने गंगा का भी आशीर्वाद लिया। पुजारी मुन्नीलाल पाण्डेय ने बताया कि मोदी ने पूजा विधि विधान से किया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी की दुकान से फूल माला लेकर आए थे।

Share this story