लापरवाही पर सात चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, एक सस्पेंड

लापरवाही पर सात चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, एक सस्पेंड
कानपुर -उत्तर प्रदेश के कानपुर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सात चौकी इंचार्जों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।लगातार हिदायतों के बावजूद गुरूदेव चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यशैली दुरूस्त न करने पर सस्पेंड कर दिया।एसएसपी शलभ माथुर के दो दिन पूर्व शहर की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने को पांच सीओ सर्किल के कार्यक्षेत्र में बदलाव व गैर जनपद से आए दो सीओ को सर्किल का चार्ज सौंपा था।महकमे में जल्द पुलिस कर्मी स्तर पर भी फेरबदल की आशंका थी।हुआ भी कुछ ऐसा, लेकिन फेरबदल के रूप में नहीं बल्कि कार्रवाई की गाज के रूप में। एसएसपी ने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले सात चौकी इंचार्जों को मंगलवार लाइन हाजिर कर दिया।इनमें कलक्टरगंज थाने के नयागंज चौकी इंचार्ज संतोष कुमार, घाटमपुर की पतारा चौकी के रवि शंकर पांडेय, घाटमपुर चौकी के प्रमोद यादव, महराजपुर के कुलगांव चौकी इंचार्ज अशोक मिश्रा, कल्याणपुर आवास विकास चौकी में तैनात पुष्पराज सिंह व बिल्हौर थाना के मकनपुर चौकी इंचार्ज मो. उस्मान खान है। वहीं लगातार शिकायतें मिलने व कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुरूदेव चौकी इंचार्ज धीरेंद्र चौहान को सस्पेंड कर दिया है।जल्द ही कुछ और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Share this story