नितीश कुमार ने कहा शराबबंदी से उनका प्रदेश है खुशहाल

नितीश कुमार ने कहा शराबबंदी से उनका प्रदेश है खुशहाल
लखनऊ -शराब बंदी के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में बिहार के सी एम नितीश कुमार लखनऊ में भी नजर आये बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'लखनऊ में लोहिया के विचारों वाले लोग बैठे हैं, लेकिन उनकी बात करने वालों ने ही मुझे रोका। बहुत मुश्किलों के बाद यहां आने का मौका मिला। उन्होंने शराबबंदी के बारे में बोलते यूए कहा कि उनका प्रदेश शराबबंदी से खुशहाल है । 3 घंटे तक वी वी आई पी गेस्ट हॉउस में बैठाये रखा लखनऊ जिला प्रशासन ने रैली को लेकर काफी अड़ंगेबाजी की और ये बात पटना तक फैल गई।' नीतीश के साथ केसी त्यागी आैर बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर भी रैली में मौजूद रहे। बता दें, यूपी चुनाव में लालू यादव की आरजेडी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट न उतारने का फैसला किया है। नितीश कुमार ने कहा की आर के चौधरी बाबा साहब और कांशीराम के सपने को ही आगे बढ़ा रहे हैं इसलिए उनके बुलावे पर ही वह आये है।

Share this story