उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने को लेकर उतरे राहुल गांधी नए नारों के साथ

उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने को लेकर उतरे राहुल गांधी नए नारों के साथ
लखनऊ -पी के की रची हुई रणनीति के तहत शुक्रवार को राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरे में राहुल गांधी ने मोदी के बारे में दिए गए अपने नारे को फिर दोहराया वहीँ शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने को लेकर सवाल पर भी जवाब दिया साथ ही दलितो का अपनी पार्टी को हितैषी बताने से भी नहीं चुके । राहुल गांधी ने यहां शुक्रवार रमाबाई अंबेडकर मैदान में पार्टी वर्कर्स से बातचीत की। इस दौरान एक वर्कर ने पूछा- शीला 78 साल की बुजुर्ग है तो उन्हें क्‍यों बनाया CM कैंडिडेट? जवाब में कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, ''शीलाजी ने दिल्‍ली में काम किया है। अब दिल्‍ली में लोग कह रहे हैं कि हमने क्‍या गलती कर दी। अब वहां केवल ड्रामा होता है। एमएलए जेल जाते हैं। शीलाजी को एक्‍सपीरिएंस है। आयु से बड़ी सोच होती है।'' यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव है। राहुल ने कहा- 27 साल में पार्टियों ने यूपी को तोड़ने का काम किया... राहुल गांधी अब 27 साल बाद यू पी में कांग्रेस को जीवित करने का मन्त्र लेकर आये है जिसके लिए वे कार्य कर्ताओं से रूबरू हो रहे थे - राहुल 20000 कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूपी को लेकर कहा, ''27 साल से पार्टियां यूपी में तोड़ने का काम कर रही हैं, लेकिन हम यूपी की बात करने आए हैं।'' - ''हम एक साथ लड़ेंगे और मंजिल तक पहुंचाएंगे। महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेंगे। अगर पार्टी के खिलाफ कोई भी काम होगा तो कार्रवाई होगी।'' मोदी उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं - राहुल ने कहा, ''मोदी उद्योगपतियों के लिए काम कर हैं। मोदी ने झूठे वादे किए हैं।'' ''हर-हर मोदी और अरहर मोदी का नारा चला।' - बता दें कि एक दिन पहले राहुल ने संसद में पहली बार मोदी पर निशाना साधाते हुए ये नारा बोला था। सरकार बनाने की बात कह रही कांग्रेस राहुल ने कहा, ''अगर कांग्रेस एक साथ खड़ी हो गई तो कांग्रेस के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकेगा।'' - ''जमीनी नेताओं को जगह दी जाएगी। कांग्रेस की विचारधारा पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए।'' - ''हम चाहते हैं कि विधानसभा में किसी एक की मोनोपॉली में न चले। वहां गरीब की आवाज पहुंचे।'' - ''अगर कांग्रेस ने अपनी सोच ठीक तरह से जनता को बताई तो यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी।'' - ''यूपी को पहले नंबर पर लाना है। पूरा यूपी आपको सुनेगा।'' कमजोरों को दबाया जा रहा -''पूरे देश में जो भी कमजोर है, उसे दबाया जा रहा है।'' - ''गुजरात, यूपी, हरियाणा में दलितों को मारा और काटा जा रहा है।' - ''जब भी ऐसा पता चलता है तो मैं उस जगह पर पहुंच जाता हूं।'' - ''कांग्रेस कमजोरों के लिए लड़ रही है।'' यूपी को लड़ाया गया है। इसे हमें बदलना है। - 'कांग्रेस अलग-अलग धर्म के लोगों को जोड़ने का प्रोग्राम लाएगी।' - 'हम ऐसा हिंदुस्‍तान नहीं चाहते हैं, जहां किसी को भी लगे कि हमे देश में जगह नहीं मिल रही है या जो सोच रहा है कि उसे कुचला जा रहा है।' गुलाम नबी आजाद, यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर और यूपी से कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित भी शामिल हुईं। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट इमरान मसूद और प्रकाश जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। -लयूपी चुनाव सेल के प्रचार प्रभारी डॉ.संजय सिंह, चुनाव प्रभारी प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी और पीएल पुनिया भी इस यात्रा में शामिल हुए।

Share this story