गंगा निगरानी की खुली पोल, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में ।

गंगा निगरानी की खुली पोल, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में ।
गंगा निगरानी की खुली पोल, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में ।  कानपुर,।इन दिनों गंगा अपने उफान पर है।आलम यह है कि चेतावनी बिन्दु का स्तर पार कर गंगा रौद्र रूप में बह रही है।जनपद में स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी की बात कर रहा है। लेकिन रविवार को दो युवकों के डूबने से प्रशासनिक अफसरों के दावों की पोल खुल गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोताखोरों ने एक को बचाने में कामयाब रहे।  क्या था घटना क्रम- उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर के विनायकपुर इलाके में रहने वाले छोटे लाल का एकलौता बेटा सूरज (17) आज कोई भी काम ने होने के चलते आपने दोस्त के साथ ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित कटरी के कल्लूपुरवा पहुंच गए।यहां पर दोनों गंगा किनारे खड़े होकर कुछ देर तो मस्ती करते रहे फिर कपड़े उतार कर गंगा में नहाने के लिए उतर गए।गंगा में उतरते ही दोनों चेतावनी बिन्दु के पार उफनाई लहरों में फंसकर डूबने लगे।आवाज सुनकर दूसरे किनारे पर बैठे गोताखोरों ने देखा और डूब रहे युवकों को बचाने के लिए छलांग लगा दिया। गोताखोरों ने अंकित को सकुशल गंगा की लहरों में डूबने से बचा लिया, लेकिन सूरज को नहीं बचाया जा सका।तेज बहाव में युवक को तलाशने में जुटे गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला।इस बीच घटना की जानकारी पर एसओ अरविन्द कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए और  शिनाख्त के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना देते हुए मृतक युवक को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं दूसरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ युवक की हालात घम्भीर बनी होई है। दावे हुए हवा-हवाई - उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा के चेतावनी बिन्दु के पार होते ही एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने नाविकों के गंगा में जाने से लेकर नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।इसके साथ ही उनके नेतृत्व में एसडीएम सदर डीडी वर्मा सहित सभी एसीएम को लगातार मानीटरिंग किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं लोअर गंगा कैनाल के अधिशाषी अभियंता कमर हैदर द्वारा अफसरों के साथ घाटों पर चैकसी रखने का दावा कर रहे थे। लेकिन आज युवकों के डूबने की घटना के बाद जिला प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार अफसरों की निगरानी की पोल खुल गई।जब इस मामले के बारे में बात करने का प्रयाश किया गए तो कोई भी अफसर कुछ भी बोलना को तैयार नहीं था बस सभी जाँच की बात कहा कर पला झाड़ रहे था।

Share this story