सकारात्मक राजनीति ही आपको आगे बढ़ाती है: राजनाथ सिंह

सकारात्मक राजनीति ही आपको आगे बढ़ाती है: राजनाथ सिंह
लखनऊ -गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद मा. राजनाथ सिंह जी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं नेउनका भव्य स्वागत किया। आतंकी हाफिद सईद की धमकी को दर किनार कर गृहमंत्री जी ने पाकिस्तान में सार्क वार्ता में हिस्सा लिया औरपाकिस्तान की धरती पर उसी को खरी-खरी सुनाते हुये आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भी आवह्न किया। गृहमंत्री के इस कदम से पूरा देश उत्साहित हुआ है। कार्यकर्ताआंे ने ढोल नगाड़ों की बीच गगन भेंदी नारे लगाकर अपने नेता का स्वागत किया। एयरपोर्ट से गृहमंत्री रानी लक्ष्मीबाई स्कूल सर्वोदय नगर पहुंचे औरभारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचय बैठक में शामिल हुये। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों की ओर से पुष्प गुच्छ देकर गृहमंत्री जी का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में राजनाथ सिंह जी ने कहा कि हम सबको सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में एक साथ खड़े होना चाहिए सकारात्मक राजनीति ही आपको आगे बढ़ाती है। मैंने भी सकारात्मक राजनीति ही की है लखनऊ के विकास कार्य बड़ी तेजी से हो ही रहे हैं। देश का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है गोमती नगर के अन्तर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन को जल्द ही रेल मंत्रालय द्वारा कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन होगा मैं भी उसमें रहुंगा।   आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है विधानसभा एवं नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं। आप सभी चुनाव के लिये  तैयार रहें। एनडीए सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचायें। आमजनता का विश्वास हम सबकों जीतना है अगर हमने जनता का विश्वास जीत लिया तो हमारी सरकार बनने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने नगर के सभी पदाधिकारियों को दिल्ली आने का न्यौता भी दिया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संगठन गतिविधियों की जानकारी देते हुये बताया कि महानगर इकाई द्वारा 9 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय पर शहीद परिवारों का सम्मान, 9 से 15 अगस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण, 10 से 30 अगस्त विधानसभा स्तर पर बूथ सम्मेलन, 16 से 22 अगस्त बूथ स्तर पर तिरंगा यात्रा तथा 23 अगस्त को शहीदांे के सम्मान में पटेल प्रतिमा से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा का समापन करने का निर्णय लिया है। बैठक उपरांत गृहमंत्री जी ने पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, ज्ञात हो कि 27 जुलाई को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह गिर जाने के कारण चोटिल हो गये थे। बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, रामऔतार कनौजिया, अनुराग मिश्रा अन्नू, विवेक तोमर, सुनील मिश्रा, अशोक तिवारी, आनन्द द्विवेदी, सुनील यादव, घनश्याम अग्रवाल, देवशर्मा मिश्रा, पीएन सिंह, अवधेश गुप्ता, नरेन्द्र सोनकर, संदीप शर्मा, जया शुक्ला, नीलमबाला प्रजापति, अर्चना साहू, चन्द्रा रावत, कुमकुम राजपूत उपस्थित थी।  महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता नेबताया कि गृहमंत्री कल 6 अगस्त प्रातः 9 बजे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग पर विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करंेगे। अपरान्ह 12 सेक्टर एच. पार्क जानकीपुरम में कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को सम्बोधित करंेगे। सायंकाल 4 बजे सीएमएस विशाल खण्ड गोमती नगर में अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम मंे सम्मिलित होंगे। सायंकाल 5ः30 बजे एकता लाॅन तहसीनगंज चैराहा ठाकुरगंज में ईद मिलन समारोह में मौजूद रहेंगे।

Share this story