मुलायम का फूटा गुस्सा कहा सरकार की ऐसी तैसी हो जायेगी

मुलायम का फूटा गुस्सा कहा सरकार की ऐसी तैसी हो जायेगी
लखनऊ -अंदर ही अंदर बहुत कुछ चल रहा है और अब गुस्सा उबाल बन कर निकल रहा है समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत उनके तमाम मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के अधिकांश मंत्री तो बंगले में ही बैठे रहते हैं। वे राज्य में कहीं दौरा नहीं कर रहे। शिवपाल के खिलाफ साजिश शिवपाल यादव के लिए उन्होंने कहा, उनका पार्टी में अपमान हो रहा है, वह गलत इस्तीफा की पेशकश नहीं कर रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल ने इस्तीफा दे दिया तो पार्टी की ऐसी की तैसी हो जाएगी। मुलायम के कड़वे बोल समाजवादी पार्टी के दफ्तर में झंडारोहण के बाद बैठक में मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के नेताओं के लिए काफी कड़वे बोल कहे। नेताजी ने कहा, मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सावधान रहंे, जनता बनाना और हटाना जान गई है। कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए मुलायम ने कहा, नौजवान मंत्री मस्ती से लखनऊ में पड़े हैं दौरा नहीं करते। मंत्री बंगले में बैठे हैं, नहीं तो गर्मी लग जाएगी। सुविधाभोगी हो गए हैं सपा के अहम नेता। मुलायम ने पार्टी दफ्तर में ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमकर डांटा। तीन बार दे चुके शिवपाल इस्तीफे की पेशकश सपा सुप्रीमो ने कहा शिवपाल के पीछे पार्टी पड़ी है, वो बहुत प्रचार कर रहे हैं। अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो हालत खराब हो जाएगी। उन्हें मनाना पड़ेगा। सब जानता हूं कि कौन-कौन षड्यंत्र कर रहा है। इसका संदेश अच्छा नहीं गया। शिवपाल का अपमान हो रहा है, वो गलत इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, शिवपाल ने दो बार इस्तीफा की पेशकश की है, पर मैंने उन्हें रोका है। सरकार की ऐसी तैसी हो जायेगी अगर मैं खड़ा हो गया तो आधे नेता मेरे साथ भाग जाएंगे, आधे शिवपाल के साथ भाग जाएंगे, फिर सरकार की ऐसी की तैसी हो जाएगी। सपा को राष्ट्रीय पार्टी बना लो कांग्रेस ने मुझे माफिया गुंडा बताया था। कहा था, जितने दिन मुलायम जेल में रहेंगे उतने दिन कल्याण सरकार के कम होंगे। एक समय में सपा राष्ट्रीय पार्टी बन गई थी। अब यहां सरकार बनी लेकिन अखिलेश सपा को राष्ट्रीय पार्टी तो बना लो। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में अखिलेश को खुद जाना चाहिए था लेकिन मंत्री को भेज दिया। नतीजा, मध्य प्रदेश में सपा खत्म हो गई, अब केवल यूपी में बची है। शिवपाल ने दिखाई थी नाराजगी एक दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी में अपने भाषण में नाराजगी के सुर दिखाए थे। उन्होंने कहा था कि इस बार मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है। ये समझा जा रहा है कि मुलायम सिंह पार्टी में शिवपाल सिंह की उपेक्षा से नाराज हैं।

Share this story