बसपा कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला चौक के व्यापारियों ने सड़क जामकर की गिरफ्तारी की मांग

बसपा कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला चौक के व्यापारियों ने सड़क जामकर की गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ- चौक कोतवाल क्षेत्र में होर्डिंग लगाने को लेकर बीती मंगलवार रात बसपा कार्यकर्ता को गोली मारने के मामले में चौक और अकबरी गेट के व्यापारियों ने बुधवार को सड़क जाम कर सपा विधायक के करीबी की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसीएम ने व्यापारियों को शांत कराया। इंस्पेक्टर चौक आईपी सिंह का कहना है की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं घायल बसपा कार्यकर्ता की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। बता दे की 35 वर्षीय जियाउल चौक थाना क्षेत्र के जूता बाजार सरॉय बीच में अपने परिवार के साथ रहता है। वह 15 अगस्त को नक्खास स्थित शियापीजी कॉलेज के पास उजैर की बिल्डिंग में रात 10 बजे अपने बसपा प्रत्यासी अरमान खान की होर्डिंग लगा रहे थे। इसी दौरान वहां पर सपा विधायक रेहान नईम के समर्थक मीसम ने आकर होर्डिग का विरोध शुरू कर दिया। इस पर दोनों लोगों के बीच बहस शुरू हो गईए देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढता चला गया। आरोप है की मीसम ने फायरिंग कर दी जिससे गोली जिायउल के हाथ में जा घुसी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। ट्रामा में घायल जियाउल की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस ने जियाउल के भाई की तहरीर पर मीसम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। उधर गोलीकांड से आक्र ोषित चौक व अकबरी गेट के जूता कारोबारियों सहित सैकड़ों दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। दुकानदार शोऐब का कहना है की जूता कारोबारी के हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर एसीएम और इंस्पेक्टर चौक ने आश् वासन दिया है जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

Share this story