पुलिस ने कहा रिपोर्ट दर्ज कराने पर हो सकती है हत्या

पुलिस ने कहा रिपोर्ट दर्ज कराने पर हो सकती है हत्या
लखनऊ - मलिहाबाद में असलहे के बल पर एक किसान से चार बदमाशों ने 25 हजार की नगदी लूटी और फरार हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस पीड़ित को ही बदमाशों का खौफ बताती रही। पुलिस का कहना था की बदमाश खतरनाक है रिपोर्ट दर्ज कराने पर उसकी हत्या हो सकती है। वहीं पीड़ित का कहना है की सोमवार को वह एसएसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत करेगा। पारा के भपटामऊ के रहने वाले मो. कमाल शनिवार रात 8 बजे अपने साथी टिंकू के साथ बाइक से मलिहाबाद के चौधराना मोहल्ला निवासी मो. कामिल के घर जा रहे थे। मोहान रोड पर केवलहार मोड़ के पास से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हे ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल लगाकर उनके पास रखी 24 हजार 7 सौ की नगदी लूट ली। पीड़ित का कहना है की दो बदमाश नकाबपोश थे जबकी दो के मुंह खुले थे। थाने पहुंचने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार करते ुहए दलील दी की कुख्यात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर वह उसकी हत्या कर सकते है। थाने से टरकाने पर पीड़ित का कहना है की सोमवार को एसएसपी मंजिल सैनी से मिलकर गुहार लगायेगा।

Share this story