अब बच्चों के लिए आएगा अलग से फेसबुक

अब बच्चों के लिए आएगा अलग से फेसबुक
नई दिल्ली -बच्चों और बड़ों के चैट करने में बहुत ही अंतर होता है इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक बच्चों के लिए अलग से चैट ऑप्शन देने जा रहा है जिससे उन लोगों का भी शौक पूरा हो सके जिसमे बहुत से ऐसे लड़के-लड़कियाँ हैं जो फ़ेसबुक की जगह स्नैपचैट, वीचैट और लाइन को तरजीह देते हैं। क्यों कि फेसबुक पर टीन एजर्स की प्राइवेसी नहीं है। फ़ेसबुक ऐसे ही बच्चों को ध्यान में रखकर एक नया नेटवर्क ला रहा है। इसे लॉन्च करने वाला भी फ़ेसबुक ही है। 'टेक क्रंच' के मुताबिक 21 साल के ऊपर के लोगों के लिए इस सोशल नेटवर्क पर जगह नहीं होगी। लाइफ़स्टेज नाम का यह ऐप पिछले हफ्ते लॉन्च हो गया है और अब फ़ेसबुक उसे युवाओं के बीच पहुंचाने में ज़ोर-शोर से लग गया है। फ़ेसबुक ने इसे हाई स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए नेटवर्क के रूप में तैयार किया है। जो लोग 21साल के ऊपर के है वो यहां पर सिर्फ़ अपने प्रोफाइल देख पाएंगे और सोशल नेटवर्क की तरह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लाइफ़स्टेज को बनाने वाले 19 साल के माइकल सेमैन हैं। जब साल 2004 में फ़ेसबुक लॉन्च किया गया था तो वो दूसरी क्लास में पढ़ते थे। वो पिछले दो साल से फ़ेसबुक में काम कर रहे हैं और सोशल नेटवर्क को बढ़ाने के तरीके को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this story