बी जे पी का कुत्ता खोज दिया तब से वे शांत हैं

बी जे पी का कुत्ता खोज दिया तब से वे शांत हैं
लखनऊ - राजधानी लखनऊ के होटल ताज़ में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2016 का आयोजन किया गया तो वंही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस सम्मेलन में की शिरकत की और विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उनके निशाने पर आज बीजेपी और मोदी का डिजिटलाइजेशन रहा उन्होंने कहा की लोग डिजिटल इंडिया की बात करते है हमने लैपटॉप देकर पहले ही यूपी को डिजिटल कर दिया है। साथ ही तिरंगा यात्रा अखिलेश यादव ने कहा की देखना है ये कब तक तिरंगा फहराते है। किसानों को जो मिलना चाहिए वो हमने दिया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान कहा की चुनाव से पहले ये सम्मिट बहुत ही लाभदायी है सप्लीमेंट्री बजट से पहले मैंने इस सेमीनार में हिस्सा लिया मैं यहाँ हूँ। सदन में पता नही विपक्षियो ने कितना बार हंगामा कर चूका है विकास पुरुष का नारा बहुत पुराना है समाजवादियो को जनता ने मौका दिया हमने काम किया किसानो से किस तरह से जमीन लिया ये हमार सरकार दिखाया किसानो को जो मिलना चाहिए वो हमने दिया जहा दो राष्ट्रीय पार्टिया के बीच ये बहश छिड़ी थी की किसानो को क्या दिया जाये वहीँ हमने कम समय किसानो को सब कुछ दिया आज किसानो की वजह से ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जल्दी बना पिछली सरकार में किसानो को लाठियां मिली महंगाई आज बड़े शहरो में बढ़ी दिल्ली गुणगाँव नॉएडा में महंगाई ज्यादा है टी वी वालों सेसावधान रहने की जरुरत छोटे जिलो ज्यादा महंगाई नही है आज बिजली उत्पादन में प्रदेश आगे पढ़ा चौबीस घंटा बिजली देने की चुनौती है हमें टी वी वालो से सावधान रहने की जरूरत है गुण गाँव में एक ही जगह दो बार घटनाएं हुई लेकिन टीवी वालो ने दिखाया केवल उत्तर प्रदेश में ही घटनाये दिखती है अगली बार बजट पेश करने मैं मेट्रो से जाऊंगा कम समय मेट्रो बनाई है हमारा आप सपोर्ट करिये ।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी सबसे जल्दी मेट्रो बना दूँ आज हमने ऐसा लैपटाप बनाया जो आज तक नही ख़राब हुआ हम हिंदी वाले है विपक्ष के लोग घबराये हुए है जो बहश विकास की होनी चाहिए उससे बाख रहे है विदेशी मिडिया ने पांच करोण पौधे लगाने वाले राज्य की चर्चा की बुलंदशर के बाद बरेली की चर्चा छेड़ दी बीजेपी वाले मोहब्बत भी नही करने देंगे भैंस को लेकर काफी चर्चा हुई आरोप लगा की समाजवादियो की भैस पुलिस जल्दी खोजी लेकिन बीजेपी का कुत्ता खोया लेकिन हमारी पुलिस ने ढूंढ दिया तबसे बीजेपी चुप है सब लोगो ने पंद्रह अगस्त को झंडा फहराया लेकिन बीजेपी कब तक झंडा फहराएंगे। पांच साढ़े पांच मुख्यमंत्री पर अखिलेश ने बोला की बीजेपी एक ही मुख्यमंत्री ले आये तो बड़ी बात डायल 100 में कुछ अधिकारी अड़ंगा लगाये है मुख्य सचिव हमारे शानदार है वो फ़ाइल रोकने वालो को जेल भेज देंगे बीजेपी अपने राज्यो की कानून व्यवस्था नही सम्हाल पा रही है,,, जहाँ एक तरफ आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ख़ास था और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मानसून सत्र का अनुपूरक बजट पेश करना था वहीं उससे पहले वो खूब आक्रामक हुए और जमकर विपक्ष पर हमला बोला पर देखना होगा की इस हमले का विधान सभा सत्र में विपक्ष क्या जवाब देता है

Share this story