प्रजापति के खिलाफ जाँच में कोई कोताही नहीं करेंगे- हाई कोर्ट में यूपी पुलिस

प्रजापति के खिलाफ जाँच में कोई कोताही नहीं करेंगे- हाई कोर्ट में यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच को बताया है कि वे एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति, महिला आयोग अध्यक्ष ज़रीना उस्मानी तथा अन्य पर गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर की पूरी निष्पक्षता और गंभीरता से जाँच करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से थानाध्यक्ष गोमतीनगर धीरेन्द्र शुक्ला द्वारा दाखिल शपथपत्र में कहा गया है कि विभिन्न त्योहारों के कारण वे श्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की गहराई से तफ्तीश नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब उसमे कोई कमी नहीं रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जाँच की आवश्यकता नहीं है. नूतन ने मंत्री के रसूख के कारण निष्पक्ष विवेचना नहीं होने की बात कहते हुए सीबीआई जाँच की मांग की थी जिसपर कोर्ट ने पुलिस से जवाब माँगा था. जस्टिस अनिल कुमार और जस्टिस अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की बेंच ने नूतन को इसके सम्बन्ध में अपना जवाब देने के आदेश देने हुए मामले की अगली सुनवाई 14 नवम्बर 2016 को रखी है.

Share this story