कहाँ चली गई सरकार कि योजनायें वृद्ध कि हो गई संदिग्ध अवस्था में मौत

कहाँ चली गई सरकार कि योजनायें वृद्ध कि हो गई संदिग्ध अवस्था में मौत
गोण्डा- सरकार कि योजनाओं को लागु करने का दावा करने वाले अधिकारियों द्वारा धरातल पर कितना काम किया जा रहा है और उससे कितनों को लाभ मिल रहा है इसका नमूना गोंडा में देखा जा सकता है मानवता को झकझोरने वाली घटना गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे लाली गांव के ऊधमगंज मजरा में गरीबी लाचारी व बीमारी से तंग दलित सम्मयदीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मृतक दो दिनों से भूखा था यदि यह सही है तो अधिकारियों के लिए जहाँ बेहद शर्मनाक स्थिति है वहीँ समाज के लोग भी इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते आज के युग में अगर कोई भूख से मर रहा है तो यह बेहद ही शर्मनाक है |
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमास्टम भेजा। जो देर शाम मृतक के गांव शव को वापस लाया गया। मंगलवार को उसकी मूक बधिर बेटी ने दाह संस्कार किया। ग्रामीणों के अनुसार - दलित वृद्ध के परिवार में कोई बेटा नही था। मृतक के दो बेटियों में एक मूक वधिर बेटी घर पर है। इस दुखद घड़ी में ग्राम प्रधान कृष्णपाल मिश्र समेत ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार का इन्तजाम करवाया। बताते हैं कि सरयू नदी के डेलुआ घाट तट पर मंगलवार को दोपहर बाद वृद्ध के अंतिम संस्कार के वक्त मूक बधिर ने मुखाग्नि की रस्म निभाई। और वृद्ध दलित सम्मय दीन का दाह संस्कार किया गया।
courtesy gonda live news

Share this story