मोदी सरकार के साथ काम करने के लिए करना होगा यह काम

X
prabhu@321@201623 Aug 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली - बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को अब मोदी सरकार उनके योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी देगी आप भी मोदी सरकार के साथ काम करने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। सरकार अपने पोर्टल माईगॉव डॉट इन (www.mygov.in) के जरिए आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। यदि आप भारत के नागरिक हैं तो इन जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं। सरकार को सीनियर लेवल और विशेषज्ञ स्तर के लिए अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) पर लोग चाहिए। रेज्यूमे के आधार पर चुने गए लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा। सरकार ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, उनमें एडिटोरियल राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डाटा साइंटिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, डिजिटल कॉन्टेंट स्क्रिप्ट राइटर, एडवरटाइजिंग प्रफोशनल, सीनियर मैनेजमेंट, एकेडमिक एक्सपर्ट और ऐप डेवेलपर शामिल हैं। हालांकि सरकार ने माई गॉव डॉट इन पर यह साफ कर दिया है कि रेज्यूमे मंगा लेने का मतलब यह न समझ लिया जाए कि नौकरी मिलेगी ही। सभी रेज्यूमे जांच परख के बाद शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे, जिनके आधार पर बाद में इंटरव्यू लिया जाएगा। सैलरी पर किसी भी प्रकार का फैसला सीधे बातचीत के बाद ही लिया जाएगा। यदि आप मोदी सरकार में काम करने के इच्छुक हैं तो डीटेल रेज्यूमे पीडीएफ फॉर्मेट में सब्मिट करवा दें। इन नौकरियों के लिए एप्लाई करने का पूरा प्रोसेस यहां लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। Courtesy 24
Next Story