बुजुर्गों की शिकायत पर होगी तत्काल कार्रवाई !

बुजुर्गों की शिकायत पर होगी तत्काल कार्रवाई !
कानपुर।बुजुर्ग दम्पति के भरण पोषण के लिए हाईकोर्ट की शरण लेना पूरे शहर के बागवानों के लिए वरदान साबित हुआ।अब जिला प्रशासन बुजुर्गों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के लिए कमर कस चुका है।और इस के लिए एडीएम फाइनेंस को इसकी जिम्मेदारी मिली है।   क्या था मामला- दरअसल नजीराबाद थाना क्षेत्र के 86 वर्षीय चमन लाल आजमानी व पत्नी कृष्णा देवी ने हाईकोर्ट में अपनी पुत्रवधू के खिलाफ एक परिवाद दायर किया था।जिसमें कहा गया कि पुत्रवधू द्वारा भरण पोषण न करने के साथ-साथ मकान से बेदखल किए जाने का हवाला दिया गया था।हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिया कि बहू व पोते को बेदखल कर दिया जाय।जिसके बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने बहू व पोते को घर से बेदखल करते हुए शहर के सभी बुजुर्गों की शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम फाइनेंस शत्रुघन सिंह को जिम्मेदारी दी है।एडीएम फाइनेंस शत्रुघन सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को अगर भरण पोषण के लिए दिक्कत आ रही है तो कार्यालय में 10 बजे से दो बजे तक किसी भी समय शिकायत कर सकते हैं।उनकी शिकायतों को प्राथमिकी के तौर पर लिया जाएगा।संबंधित परिजनों को एक बार समझाने का प्रयास किया जाएगा अगर इसके बाद दोबारा ऐसी शिकायत आती है तो उनके खिलाफ भरण पोषण एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में चार बुजुर्गों के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।अब जनपद में ऐसा कोई बुजुर्ग भरण पोषण के लिए परेशान नहीं हो सकेगा।

Share this story