मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया था उसका क्या हुआ

मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया था उसका क्या हुआ
लखनऊ 26 अगस्त - 27साल यूपी बेहाल’’ यात्रा के दूसरे चरण की दो यात्राओं के 21अगस्त से 09 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में व्यापक जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत आज 26अगस्त से 27अगस्त तक चलने वाली दोनों यात्राएं गोरखपुर से आरम्भ हुई। इस यात्रा के तहत आज पहली यात्रा नं0 1 में उ0प्र0 में मुख्यमंत्री पद की प्रत्याषी श्रीमती शीला दीक्षित, प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन डॉ0 संजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चौधरी शामिल रहे। इसी प्रकार यात्रा नं02 में श्री राजबब्बर, श्री प्रमोद तिवारी, श्री पी0एल0 पुनिया, श्री राजाराम पाल, डा0 संतोष सिंह, श्री लालचन्द निषाद, श्री कमल किशोर कमाण्डो शामिल रहे। पहली यात्रा नं01 गोरखपुर से शुरू होकर सर्किट हाउस से निकलकर गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, यूनिवर्सिटी होते हुए सहारा चौराहा, परेड चौराहा, इन्दिरा जी मूर्ति पर माल्यार्पण, गोलघर होते हुए टाउन हाल पर पहुंचकर जनसभा हुई। यहां पर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण किया। टाउनहाल पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि गोरखपुर में आये दिन अपराध बढ़ रहे हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं है। यहां पर शासन बदहाल है। पूरे देश में यदि देखा जाय तो उ0प्र0 सबसे पिछड़ा है। मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया था उसका क्या हुआ। मोदी जी बड़ी बड़ी बातें करते हैं और सिर्फ वादाखिलाफी करते हैं। उन्होने कहा कि उन्हें भी दिल्ली उ0प्र0 की तरह मिला था, स्थिति बहुत ही बदतर थी। उन्होने 15 सालों में दिल्ली को संवारा और वह उ0प्र0 का भी दिल्ली की तर्ज पर विकास करेंगी। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। इसलिए आप सभी को उ0प्र0 में कांग्रेस की सरकार बनानी है। डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि गोरखनाथ बाबा की धरती पर हम आपके बीच आये हैं। बसपा, भाजपा और सपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार फैला है। मेरा गोरखपुर से छात्र जीवन से नाता रहा है। बसपा के लोग बसपा छोड़कर भाग रहे हैं। लाखों देने पर भी हाथी का पेट नहीं भर रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए श्रीमती शीला दीक्षित को आप सभी को प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना है ताकि दिल्ली की तरह उ0प्र0 का विकास हो सके। यात्रा नं01 कल दिनंाक 27अगस्त को कुशीनगर, महराजगंज होते हुए गोरखपुर में समाप्त होगी। दूसरी यात्रा नं0 2 अपने रूट के तहत गोरखपुर से शुरू होकर मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, रूस्तमपुर, नौसढ़, सहजनवां, भीटी चौराहा, मगहर होते हुए खलीलाबाद पहुंची। जहां रास्ते में यात्रा में चल रहे प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, समन्वय समिति के चेयरमैन श्री प्रमोद तिवारी सांसद सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया एवं भारी भीड़ काग्रेस की इस यात्रा में उमड़ी। श्री राजबब्बर ने कहा कि यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ यह साबित करती है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी। गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर श्री राजबब्बर ने कहा कि गोरखपुर में जो भी विकास है वह स्व0 वीर बहादुर सिंह ने किया है गैर कंाग्रेसी सरकारों ने कुछ नहीं किया। हर साल बाढ़ आती है पूर्वांचल में भारी जनधन हानि होती है विगत 27सालों में गैर कंाग्रेसी सरकारों ने कुछ नहीं किया। कांग्रेसजन अपने सीमित संसाधनों से जनता की मदद करते हैं। श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर कंपनी को चालू कराने का वाद भाजपा ने किया था किन्तु अभी तक कुछ नहीं हुआ। जो भी वादे भाजपा ने किये वह सब सिर्फ हवा हवाई साबित हुए हैं। प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना आवश्यक हो गया है। इसके पूर्व वरिष्ठ नेताओं ने पैडलेगंज में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा के रास्ते में बलुआ कबीर मठ के महन्थ रामसेवक दास ने यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर श्री राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस सदैव कबीर को अपना आदर्श मानती है क्योंकि हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं, जो जीवन भर संत कबीर ने किया था। समन्वय समिति के चेयरमैन एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। विकास के लिए प्रदेश तरस रहा है। गैर कांग्रेसी दलों की सरकारेां ने 27 सालों में उत्तर प्रदेश को सबसे फिसड्डी प्रदेश बना दिया है। इसके उपरान्त, मगहर, सोनी होटल, खलीलाबाद बाईपास, बघौली, बखीरा, अमर डोंगा में भारी संख्या में स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। इसके उपरान्त मेंहदावल में कार्यकर्ता बैठक हुई। तत्पश्चात नंदौर, खटियाव, पिपरा बोरिंग, लौहरवली, इस्लामाबाद, केशवपुर एवं सेमरियावां में यात्रा का जबर्दस्त स्वागत हुआ। यात्रा इसके उपरान्त जनपद बस्ती में प्रवेश कर सिहांरी बाजार, केाडर, बस स्टैंट, कंपनी बाग से मालवीय रोड पहुंची। रास्ते भर जगह-जगह कंाग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता ने भारी उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत किया। जनपद संतकबीरनगर के मेंहदावल पहुंुचने पर वहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री राजबब्बर ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने उ0प्र0 की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। विकास कार्य पूरी तरह ठप है। उन्होने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार उ0प्र0 में नही है तबसे युवाओ के साथ, किसानेां, नोजवानो, बेरोजगारो, बुनकरों के साथ नाइंसाफी हो रही है। पूर्वांचल में बाढ़, सुखा, भुखमरी, इन्सेफेलिटिस से आम जनता बेहाल है और इसकी चिंता न तो प्रदेश सरकार को है और न ही केंद्र को है क्योंकि इनके एजेंडे में आम जन हैं ही नही। हम आपसे सिर्फ इतना ही कहेंगे की आप कांग्रेस को मजबूत करेंगे तो खुद को करेंगे। श्री प्रमोद तिवारी ने कहा की जब यूपी में कांग्रेस की सरकार थी तो यूपी विकास में चोथे नम्बर पर था अब 20 वें नम्बर पर है। सपा गुंडों ,माफियाओ के दम पर चल रही है तो बसपा सिर्फ टिकट बेंचने में लगी है बीजेपी का तो कहना ही क्या सिर्फ झूठ बोलने में लगी है यह जब जब सरकार में आते हैं तो बंटवारा का काम करते हैं इन्होंने प्रदेश को दो भागो में बांटा। हिन्दू मुस्लिम को बांटा और अब पूरे समाज को बाँटने का काम कर रहे हैं, इनके जुमलों से होशियार रहने की जरूरत है। यात्रा में सर्वश्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, डॉ0 सुरहिता करीम, श्री शशंाक शुक्ला, डा0 हिलाल नकवी, श्री शिव पाण्डेय, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री तौकीर आलम, डा0 पी0एन0 भट्ट, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू एवं श्री प्रदीप सिंह आदि भी शामिल रहे। यात्रा नं0 2 कल दिनांक 27 अगस्त को बस्ती से चलकर, सिद्धार्थनगर होते हुए गोरखपुर में समाप्त होगी

Share this story