इतिहास रचने को तैयार गोंडा एक लाख खिलाड़ी एक साथ उतरेंगे मैदानों में

इतिहास रचने को तैयार गोंडा एक लाख खिलाड़ी एक साथ उतरेंगे मैदानों में
सोमवार को प्रगति कार्यक्रम के तहत मैदान पर उतरेगें एक लाख से अधिक प्रतिभागी प्रगति को सफल बनाने के लिए डीएम ने नियुक्त किए सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर प्रभारी ग्राम प्रधान संगठन व पंचायत अधिकारी ंसगठन के अनुरोध पर डीएम टीम पंजीकरण की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त की उत्सव के रूप में होगा प्रगति का नजारा, जनप्रतिनिधियों से डीएम ने की अपील ******** गोंडा महोत्सव समिति के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से डीएम आशुतोष निरंजन की पहल पर शुरू किए गए अभिनव कार्यक्रम ‘‘प्रगति’’ को सफल बनाने के लिए डीएम ने पूरे जनपद को 16 सुपर जोन, 46 जोन तथा 166 सेक्टरों में विभाजित कर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सुपर जोनल, व्यायाम शिक्षकों को जोनल व एनपीआरसी को बतौर सेक्टर प्रभारी नियुक्त कर दिया है जो अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन करेगें। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए डीएम ने आब्जर्बरों भी नियुक्त कर दिए हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कार्यक्रम को आयोजित कराएगें। कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधान संगठन व पंचायत सचिव संगठनों के लोगों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने आहवान किया कि इस कार्यक्रम को हर हाल में सफलता की बुलन्दी तक ले जाना है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को ‘खेलो, जीतो, बढ़ों’ के नारे के साथ मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोंडा महोत्सव समिति द्वारा आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक विभिन्न स्पर्धाओं में एकल व टीम को मिलाकर लगभग एक लाख दस हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं। ग्राम प्रधानों व सचिवों के अनुरोध पर डीएम ने टीम पंजीकरण की तिथि अन्तिम रूप से 31 अगस्त कर दी हैं। उन्होने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड तथा जिला स्तर पर 08-14 वर्ष तथा 15-25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच महिला व पुरुष वर्ग की खो-खो, वालीबाल, कबड्डी तथा दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिले के सभी लोकवाणी केन्द्रों, विकास खण्ड कार्यालयों तथा जिला सूचना विज्ञान कार्यालय (एनआईसी) में निःशुल्क पंजीकरण कराया जा रहा है। प्रत्येक स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व महोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र, शील्ड आदि के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों आदि से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समय से उनका पंजीकरण कराएं तथा उनके आगे बढ़ने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए हंै कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर युवक युवतियों को जागरूक कर प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने में सहयोग करें। बैठक के दौरान सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, एडीएम त्रिलोकी सिंह, सभी एसडीएम, सीआरओ अरूण कुमार शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दूबे, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, गोण्डा महोत्सव समिति के संयोजक जानकी शरण द्विवेदी, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story