जमीन निजी सफाई सरकारी कर्मचारी से सत्ता से नजदीकी का ले रहे फायदा

जमीन निजी सफाई सरकारी कर्मचारी से सत्ता से नजदीकी का ले रहे फायदा
रायबरेली -सपा सरकार में अभी तक आप ने देखा होगा कि सपा नेताओ द्वारा जमीनो पर अवैध कब्जे हो रहे है लेकिन आज हम आप को दिखाएगे कि किस तरह सत्ता की रौब मे मशगुल एक विधायक के रिस्तेदार ने अपनी जमीन पर सरकारी सफाई कर्मचारी लगा कर प्लाट की सफाई करवा रहे है। यही नहीं सफाईकर्मी खुद अपनी आपबीती कैमरे पर बता रहे है कि किस तरह सत्ता के रौब में उनसे जबरन प्राइवेट काम करवाया जाता है और न करने पर सस्पंेड करने तक की धमकी दी जा रही है।
मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र का है जहा पर सत्ता पक्ष के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय के रिस्तेदार ने तहसील के बगल स्थित अपने प्लाट की साफ सफाई के लिए सैकडो की संख्या में सफाईकर्मचारियो को लगा रखा है यही नहीं उनसे पूरे प्लाट की सफाई करवाई गयी और साथ ही अब प्लाट में फैली ईटो को भी हटवाया जा रहा है। जरा गौर से इन लोगो को देखिए ये कोई मजदूर नहीं बल्कि सफाईकर्मचारी है ये लोग जहा काम कर रहे है यह प्लाट विधायक के साले आशीष तिवारी का है और ये उसी विधानसभा क्षेत्र में रहते है जहा से इनके बहनोई यानी मनोज पाण्डेय विधायक है। पीडित सफाईकर्मचारियो की माने तो यह प्लाट विधायक जी के साले का है और एडीओ पंचायत के कहने पर हम लोेग यहा पर काम कर रहे है और काम करने के लिए मना करने पर ये लोग सस्पेड करवाने की धमकी दे रहे है जिसके चलते हम लोग मजबूरी में काम कर रहे है।

वही इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गयी तो उन्होने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया वही जिलापंचायत राज अधिकारी से जब बात की गयी तो उन्होने सारी बातो से अनभिज्ञयता जताई और कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो यह बिल्कुल गलत है और इसके लिए चाहे सफाईकर्मचारी जिम्मेदार हो या वहा के अधिकारी उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जहा एक तरफ नेताजी मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रियो व विधायको को जमीन कब्जाने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि अगर आप लोग ऐसा करेगे तो फिर 2017 का मिशन कैसे पूरा होगा। इसके बाद कुछ नेता व विधायक जमीन कब्जाने व उसमे हस्तक्षेप करने से तो बाज आये लेकिन अब सरकारी कर्मचारियो को ही ये लोग सत्ता की रौब में उनसे पर्सनल काम करवाने से बाज नहीं आ रहे है अगर जल्द ही ऐसे नेताओ व विधायको पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो वह दिन दूर नही जब वोटरो का इस सरकार से मोह भंग होन लगेगा।

Share this story