बसपा को एक और झटका देने की फिराक में है भाजपा

बसपा को एक और झटका देने की फिराक में है भाजपा
लखनऊ -बसपा से भाजपा में नेताओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | स्वामी प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक के भाजपा में आने से तो बसपा आहत थी ही, पता चला है कि पार्टी के एक और" बड़े वाले "नेता को भी भाजपा ने अपने साथ लाने का मन बना लिया है | सूत्रों का तो यहाँ तक कहना है कि बसपा सुप्रीमों के खासमखास नेता को मुख्यमंत्री बनाने तक की पेशकश कर दी गई है | गुरुवार को सुबह से ही प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े लोगों में यह खबर चर्चा ए आम रही |अब देखना यह है कि अक्सर सूट बूट में दिखने वाले यह नेताजी भाजपा की पेशकश को स्वीकार करते हैं या राजनीतिक गुणा भाग के तहत इसे ठुकरा देते हैं |

कहीं परेशानी का सबब न बन जाए बसपा नेताओं का भाजपा में आना
एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सत्तारूढ़ सपाई कुनबे में घमासान मचा हुआ है, वहीँ भाजपा की यह रणनीति को अलग अलग नजरिए से देखा जा रहा है |भाजपा के एक खेमें का मानना है कि यदि शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरे दल के नेता को अहमियत दी तो दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह सारे समीकरण अपने पक्ष में होने के बावजूद यूपी में भी उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा |

Share this story