पीएम नरेंद्र मोदी वियतनाम के हनोई पहुंचे द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

X
prabhu@321@20162 Sep 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वियतनाम के हनोई पहुंच गए हैं. यहां राष्ट्रपति भवन में उनका शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान वियतनाम के राष्ट्रपति भी साथ में थे. पीएम मोदी आज शनिवार को यहां के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति से भी अलग से मुलाक़ात करेंगे. पीएम ने वियतनाम से साझा रिश्तों पर बल देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच की साझेदारी से एशिया के साथ पूरी दुनिया को भी फ़ायदा होगा. पीएम मोदी G20 बैठक को लेकर भी काफ़ी सकारात्मक हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इस बैठक के अच्छे नतीजे आएंगे. G-20 समिट कल से चीन में होने जा रहा है.
Next Story