जालौन के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी सपा से बर्खास्त

जालौन के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी सपा से बर्खास्त

लखनऊ- बीते हफ्ते जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में सपा समर्थित जिला पंचाय सदस्यों द्वारा भितरघात कर पार्टी प्रत्याशी की हार व पार्टी हाईकमान को गुमराह करने के आरोप में पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी को समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है | सपा उम्मीदवार आशना खातून को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान ने पूर्व सांसद अनुरागी को सौंपी थी | भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक आखिरी वक्त तक अनुरागी ने हाईकमान को गुमराह रखा लेकिन जब वोटों की गिनती हुई तो निर्दल प्रत्याशी सुमन निरंजन को 15 व सपा प्रत्याशी आशना खातून मात्र 10 वोट मिल सके| इस हार से मंचे हाहाकार में अनुरागी के विरुद्ध पूरे जनपद में जम कर नारेबाजी हुई | खासकर सपा के वोट बैंक मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश दिखा इस बीच यह भी अफवाह रही की सपा प्रत्याशी से जिताने का भरोसा दिलाकर मोटी रकम भी वसूली गई |गौरतलब है कि उपचुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन पार्टी के पूर्व रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव समेत चार सपा नेताओं को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था |जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की अप्रत्याशित हार पर जिम्मेदार पार्टी नेताओं के खिलाफ हाईकमान द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर न्यूज़ पोर्टल "आपकीखबर" ने दो दिन पहले ही खबर लिखी थी कि "जालौन में "अपनों" पर कार्यवाई से बच रही सपा"| दो दिन बाद ही सपा हाईकमान ने हार के लिए जिम्मेदार पूर्व सांसद अनुरागी बर्खास्त कर दिया |
उल्लेखनीय है कि यह वही सपा के पूर्व सांसद अनुरागी हैं जिन पर उनकी बेटी व पत्नी ने भद्दे- भद्दे चारित्रिक आरोप ही नहीं लगाये बल्कि पुलिस के आला अधिकारियों से लिखित शिकायत कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की थी |

Share this story