सपा प्रमुख मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज, एसएसपी ने दी पीली पर्ची

सपा प्रमुख मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज, एसएसपी ने दी पीली पर्ची
लखनऊ -सपा प्रमुख मुलायम सिंह के खिलाफ अयोध्या कांड को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शिकायत दर्ज की गई है। एसएसपी लखनऊ ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत के संयोजन रईस खान को प्राप्ति रसीद (पीली पर्ची) दिलवा दी। रईस खान का कहना है कि एसएसपी ने ही शिकायती पत्र को पढ़कर और विवादित बयान की डीवीडी ले ली और तत्काल ही अपने कार्यालय से उन्हे प्राप्ति रसीद दिलवा दी है। —उन्होने 31 अगस्त को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित बयान की एफआईआर हजरतगंज थाने मे न लिखे जाने की शिकायत की थी। —खॉ ने कहा यदि आने वाले दिनों में उन्हें संम्बन्धित थाने से एफआईआर की कॉपी नही मिली तो संवैधानिक न्याय प्रक्रिया अपनाते हुए आगे की कार्यवाही करेंगे। —रईस खॉ ने एसएसपी को शिकायती पत्र में कहा है कि सपा प्रमुख ने स्वयं के जीवन पर लिखी गई पुस्तक के विमोचन के अवसर पर एक विशेष धर्म की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया। —उन्होने अपने बयान में स्पष्ट शब्दों में कहा है-‘‘अयोध्या में कार सेवक मारे गये थे, 16 लोगों की जाने गई और जरूरत पड़ती 30 लोगों की जान लेते।’’ —उक्त बयान से स्पष्ट होता है कि मुलायम सिंह यादव देश में मुस्लिम तुष्टिकरण के लिये अयोध्या में कार सेवको की हत्याएॅ कराई। —और मुसलमानों का हितैषी बनकर वोट की राजनीती कर रहे हैं। —उनके बयान में विशेष समुदाय की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया। —मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कार सेवको की हत्याएॅ कराने का जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी साजिश का खुलासा किया है जिससे एक विशेष समुदाय में रोष व्याप्त है।

Share this story