24 घंटे के अन्दर एफ़आइआर की कॉपी पुलिस वेबसाइट पर अपलोड

24 घंटे के अन्दर एफ़आइआर की कॉपी पुलिस वेबसाइट पर अपलोड
नई दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है की अब 24 घंटे के अन्दर एफ़आइआर की कॉपी पुलिस वेबसाइट पर अपलोड होगी! SC ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में यह आदेश जारी किया है | यूथ बॉर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी कोर्ट ने यह भी कहा है की जिन राज्यों में इन्टरनेट की व्यवस्था उचित नही है वह इसे 72 घंटो में वरन सभी राज्यों में 24 घंटे में होगी| इन मामलो में वेबसाइट में नही डाली जाएँगी एफ़आइआर की कॉपी संवेदनशील मामलों, महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों,रेप की वारदातों की एफआईआर वेबसाइट पर नहीं डाली जांएगी! इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया था जो दिल्ली में चल रहा है,और अब ये पूरे देश में लागू होगा|

Share this story