धक्का मुक्की और चूड़ी दिखाकर विदाई हुई केजरीवाल की

धक्का मुक्की और चूड़ी दिखाकर विदाई हुई केजरीवाल की
नई दिल्ली - महिलाओं के बारे में चर्चा में रहने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया का चूड़ियों से स्वागत किया गया बीजेपी की महिला शाखा ने पंजाब जाते समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जबरदस्त विरोध किया | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब से कुछ देर पहले बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने न केवल केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि उन्हें चूड़ी दिखाई और उनके पार्टी में महिलाओं के साथ हो रहे रवैये का जम कर विरोध किया |

सुबह सात बजकर 10 मिनट पर केजरीवाल जैसे ही स्टेशन पहुंचे बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गई.महिलाओं के खिलाफ आप नेताओं की हरकतों का विरोधबीजेपी महिला कार्यकार्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री महिलाओं को प्रताणित करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ खुल कर बोलें. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से आशुतोष को बाहर किया जाए. गौरतलब है कि आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर राशन कार्ड के लिए महिला का यौन शोषण करने का आरोप है. इन्हीं आरोपों के बाद आप नेता आशुतोष ने ब्लॉग लिखकर संदीप का कथित बचाव किया था.केजरीवाल से धक्का मुक्की की कोशिश की गईकेजरीवाल से धक्का मुक्की की कोशिश की गई. पुलिस वालों ने किसी तरह केजरीवाल को महिलाओं से बचाया. केजरीवाल को इसके बाद महिलाओं ने चूड़ियां भी दिखाई गईं. बाद में पुलिस वालों और महिलाओं में वहीं स्टेशन पर धक्का मुक्की भी हुई. ट्रेन में चढ़ने के बाद भी महिलाएं केजरीवाल के पीछे पीछे जा रही थी.पुलिस वालों ने महिलाओं को अंदर घुसने से रोकाबाद में बोगी के गेट पर पुलिस वालों ने महिलाओं को अंदर घुसने से रोका. लेकिन महिलाएं वहां भी नहीं मानी. केजरीवाल आज से पंजाब के दौरे पर हैं. शताब्दी एक्सप्रेस से केजरीवाल लुधियाना जा रहे हैं. दिल्ली में सेक्स सीडी कांड और पंजाब में टिकट के लिए यौन शोषण के आरोपों को मुद्दा बनाकर बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने प्रदर्शन और धक्का मुक्की की|
आप इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में
केजरीवाल और उनकी पार्टी सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठाती रही है कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे रही है. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि केजरीवाल पर नई दिल्ली स्टेशन पर हमला हुआ है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही| आप इसे राजनीतिक मुद्दा बना सकती है|लेकिन जिस तरह से आप का विरोध हो रहा है उससे साफ़ जाहिर है कि पार्टी की छवि बीते दिनों में काफी ख़राब हुई है और केजरीवाल द्वारा इस पर कड़ा कदम न उठाये जाने पर भी लोग नाराज हैं |

Share this story