जमीन हथियाने के लिए संघर्ष नौ लोग घायल

जमीन हथियाने के लिए संघर्ष नौ लोग घायल
रायबरेली - लालगंज कोतवाली क्षेत्र सुहाई बाग गांव में ग्राम समाज की जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें 9 लोग घायल हो गये जबकि दो लोगो को गोली भी लगी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि लालगंज के सुहाईबाग गांव में ग्राम समाज की भूमि को हथियाने के लिए एक पक्ष से गोवर्धन व दूसरे पक्ष से श्रीपाल यादव लगे हुए थे। जिसमें से दो दिन पूर्व गोवर्धन ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की नियत से निर्माण कार्य शुरू किया पर श्रीपाल की शिकायत से तब तो काम रूक गया था पर आज छुट्टी के दिन जब निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ तो दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें से एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से 6 लोग घायल हो गये। जिनमें से दो लोगो को गोलिया भी लगी। वही पुलिस गोली लगने की बात से इंकार कर रही है जबकि जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर खुद बता रहे हैं कि घायल को गोली लगी है। वही घायलो के परिजनो की माने तो गोवर्धन के पक्ष के लोग दो दिन पहले ग्राम समाज की जमीन पर निर्माण कर रहे थे जिसकी शिकायत हम लोगो ने की तब काम रूक गया पर आज छु्ट्टी के दिन पुलिस की मिली भगत से फिर काम शुरू हो गया था जिसको रोकने के लिए हम लोग गये तो इन लोगो ने लाठी डन्डो से हमला कर दिया और फायरिग कर दी जिससे 6 लोग घायल हो गये जिसमें से दो लोगो को गोली लगी है।
जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर की माने तो दो लोग ज्यादा गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है इनके शरीर पर गन शाट के निशान भी पाये गये है। अभी इनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वही इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विनय कुमार से बात की गयी तो उन्होने दो पक्षो मे ंखूनी संघर्ष की बात स्वीकार की और कहा कि दोषियो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Share this story