सुषमा स्वराज की पहल पर पाकिस्तानी हिन्दू लड़की को मिलेगा स्कूल में एडमीशन

सुषमा स्वराज की पहल पर पाकिस्तानी हिन्दू लड़की को मिलेगा स्कूल में एडमीशन
नई दिल्ली -पाकिस्तानी हिन्दू लड़की के पास आधार कार्ड न होने के कारण स्कूल में एडमीशन न मिल पाने की खबर मीडिया में आने के बाद सोशल मीडिया के सहारे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुचने के बाद सुषमा स्वराज उसे एडमीशन दिलाने के लिए आगे आई है |सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वालों के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। सुषमा इस बार एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए आगे आई हैं। पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से भारत आई हिंदू लड़की मधु को दिल्ली के स्कूल में पूरे दस्तावेज न होने के कारण एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।
खबर मीडिया में आने के बाद सुषमा स्वराज ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद शनिवार रात सुषमा ने मधु से इस सिलसिले में मुलाकात की और उसके एडमिशन के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फोन किया। रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को भरोसा दिया कि जल्द ही मधु का स्कूल में एडमिशन हो जाएगा।
केजरीवाल से हुई सुषमा की बात
मीडिया से बातचीत में मधु ने बताया, ‘मुझे स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। विदेश मंत्री ने मुझे भरोसा दिया है कि मेरा सोमवार को एडमिशन हो जाएगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की है। उम्मीद है कि मुझे जल्द से जल्द एडमिशन मिलेगा।’सुषमा स्वराज से बातचीत के बारे में मधु ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे एडमिशन न मिल पाने की वजह पूछी। जवाब में मैने उन्हें बताया कि मैं पाकिस्तान से लगभग ढाई साल पहले भारत आई थी। मैं पढ़ लिखकर कुछ करना चाहती हूं, इसलिए दिल्ली के भाटी माइंस स्थित संजय कॉलोनी के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में एडमिशन चाहती थी। इसके लिए 2 साल में कई बार स्कूल के चक्कर काट चुकी हूं लेकिन, दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण मेरा एडमिशन नहीं हो पा रहा है।’ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुषमा स्वराज ने अपने सचिव को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ इस मामले में बातचीत करके मधु का एडमिशन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।

Share this story