जब बाप हो अधिकारी तो बेटी क्यों न हो नियुक्ति में सब पर भारी

जब बाप हो अधिकारी तो बेटी क्यों न हो नियुक्ति में सब पर भारी
लखनऊ- सत्ता का साथ हो सर पर प्रभावशाली का हाथ हो तो नियम कानून का क्या मतलब यह मूल मन्त्र है गोंडा के जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दूबे का जो नौकरी तो सरकारी करते हैं लेकिन शिक्षा विभाग को अपनी दूकान समझते हैं |सत्ता की गोद में बैठ कर नौकरी और अपने पद की गरिमा को ताक पर रख दिया | सत्ता के इशारे पर गलत कामों को न केवल अंजाम दिया बल्कि उसमे अपनी हिस्सेदारी भी भरपूर की और नियम कानून को ताक पर रख कर बेटी को अपने अध्यापक बनवा दिया |
अपने गठजोड़ में शामिल किया रसूख वालों को
सत्ता की चाटुकारिता के रस में दूबे वी के दूबे ने अपनी कुर्सी और गलत कामों को बचाए रखने के लिए सत्ता के लोगों को भी अपने गठजोड़ में शामिल कराकर उनके चहेते को भी नौकरी की मलाई चखा दी और स्थिति यहाँ तक ख़राब हो गई की तिकड़म के बल पर मिली नौकरी के बाद सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज पर इन टीचरों ने अपनी विरासत समझ कर ड्यूटी करना भी सही नहीं समझा जिस बात का खुलासा उस समय हुआ जब जे डी उदयराज ने विद्यालयों में छापा डाला |
हम का जानी बडकी टीईटी छोटकी टीईटी
सूत्रों की मानें तो कद्दावर मंत्री के करीबी का नियुक्ति के खेल में नाम आने पर उन्होंने लोगों से कहा कि द्वारा जूनियर की टीईटी के आधार पर प्राइमरी में नियुक्ति कराने पर उन्होंने कहा की हम का जानी बडकी टीईटी छोटकी टीईटी |
सत्ता की गोद में बैठ कर मलाई काटी वी के दूबे ने
सत्ता की चाटुकारिता कर अपने सगे सम्बन्धियों को नौकरी देने का पूरी तरह से रैकेट चलाने वाले वी के दूबे ने न केवल अपने बेटी कि नौकरी लगवाई बल्कि बताया जाता है की शहीदे आज़म इंटर कालेज में अपने भाई औए रिश्तेदार को भर दिया गाँधी विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी अपने दामाद और बेटे को नौकरी दिलवा दी |नौकरी लूटने के इस नंगे नाच में जहाँ रसूखदार ने अपने लोगों को भरा वहीँ अधिकारियों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोडी |सत्ता से नजदीकी का फायदा उठाकर वी के दूबे ट्रांसफर हो जाने के बाद भी अपने सीट पर जमे रहे और नौकरी लूटने के गिरोह में शामिल होने का प्रसाद उन्हें बचाने में रसूख वाले लोग लोग लग गए लेकिन आखिरकार उन्हें रिलीव होना ही पड़ा |
शासन को जेडी ने भेजी रिपोर्ट
देवीपाटन मंडल के जेडी उदयराज ने बताया कि डीआईओएस के विरुद्ध कार्यवाई के लिए शासन को लिखा गया है | देवीपाटन मंडल में जूनियर हाईस्कूल सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी अवैध नियुक्तियों पर शिकंजा कसा जाएगा |




Share this story