अठावले ने कहा मायावती भी तीन बार बीजेपी की गोद में बैठी थी

अठावले ने कहा मायावती भी तीन बार बीजेपी की गोद में बैठी थी
रिपब्लिकन पार्टी आफ इन्डिया से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की होटल ताज में प्रेस कन्फ्रेन्स कर कहाँ ,भाजपा -आरपीआई की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार,यूपी में इंटरकास्ट मैरिज करने वालो को मै ढाई लाख रुपये की मदद लखनऊ -यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा- आरपीआई की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। रिपब्लिकन पार्टी आफ इन्डिया से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बसपा सुप्रीमो पर कहाँ की काशीराम की मेहनत का फ़ायदा मायावती को मिला। यूपी में इंटरकास्ट मैरिज करने वालो को मै ढाई लाख रुपये की मदद दूँगा। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा- आरपीआई की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। रिपब्लिकन पार्टी आफ इन्डिया से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहाँ की मै मायावती का विरोधी नही हू, दलितो के मुद्दो पर हमे काम करना है।मायावती बहन अगर हमारे साथ आएगी तो मैं नरेंद्र मोदी जी के पास उनको ले जाऊंगा। मैं गुलाम नहीं हूँ मायावती जी मुझे बोली थी कि बीजेपी की गोद में बैठकर बात कर रहे हैं वो भी 3 बार बीजेपी की गोद में बैठीं थीं।मैं गुलाम नही हूँ मेरा गठबंधन है। मैं मोदी जी से बात करने वाला हूँ ,75 प्रतिशत आरक्षण करके 25 प्रतिशत जनरल के लिए रखा जाए ऐसा मैं मानता हूँ। ओबीसी आरक्षण मुलायम सिंह जी को नहीं मिलता है। 403 में जो 87 रिज़र्व सीटें हैं उसमें हम देखते हैं हमे कितना मिलता है । रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाँ की लखनऊ में आने का मकसद है कि ये आरपीआई की भूमि रही है ।चरण जी की सरकार में आरपीआई के 4 मंत्री रहे हैं ।हमारी जमीन पर बसपा ने जो अतिक्रमण किया है उसको छुड़वाने के किए आया हूँ । आरपीआई को 25 से 30 सीट दी जाए मेरी पार्टी बसपा के जैसे चुनाव लड़ने का काम नहीं करती है ।कानपुर में एक बार बाबा साहबकी मूर्ति का अपमान हुआ है था बसपा नहीं आई थी मैं आया था ।माया जी को बुद्ध धर्म स्वीकारना चाहिए मायावती का अपमान नहीं करने आया हूँ ।अगर बीजेपी आरपीआई का गठबंधन हो जाए तो हमारी ही सरकार आएगी ।अगर आरपीआई को 25 से 30 सीट दी जाए तो मजबूत गठबंधन होगा ।मैं मोदी जी अमित शाह जी से बात करूंगा ।राजनाथ जी से बात हुई है ।अगर नहीं गठबंधन हुआ तब भी दो से ढाई सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी आरपीआई ।4 बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मायावती जी को मिला ।जिस तरह बीजेपी 2 एमपी से 282 बन गई है उसी तरह हमारी पार्टी भी बड़ी बनेगी ।जब मायावती जी का अपमान किसी बीजेपी के नेता ने किया था तब हमने भी उसका भी विरोध किया था ।अभी बहन की तरफ न देखकर भाई की तरफ देखो ये बताने आया हूँ ।

Share this story