आखिरकारबर्खास्तहो ही गए सरकार केदुलारे मंत्री गायत्री प्रजापति

आखिरकारबर्खास्तहो ही गए सरकार केदुलारे मंत्री गायत्री प्रजापति
लखनऊ- प्रदेश में भ्रस्ट्राचार के पर्याय बने और सरकार के खासमखास माने जाने वाले खनन मंत्री को लगातार बचाने का प्रयास करने के बाद आखिरकार सरकार को उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करना ही पड़ा |सरकार को यह फैसला गायत्री प्रजापति के मामले में चल रही सी बी आई जांच के मद्देनजर किया गया है |
करोड़ों के मालिक हैं गायत्री प्रजापति 2012 में गायत्री प्रजापति के पास 1.81 करोड़ रुपए थे। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने जो शिकायत लोकायुक्त को दी है उसमें उन्होंने कहा है कि गायत्री प्रजापति के पास 942.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
सात हफ्ते में कोर्ट ने माँगा था रिपोर्ट
28 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट द्वारा सात हफ्तों के भीतर इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी थी। माना जा रहा है कोर्ट के दबाव के बीच अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया है।
नूतन ठाकुर ने कहा बड़ों को बचाने की कवायद है
समाजसेवी नूतन ठाकुर का कहना है कि यह कदम सरकार को पहले ही उठाना चाहिए था जिससे उसकी छवि पर भी असर पड़ता लेकिन अब कोर्ट के दबाव में लिया गया यह फैसला और लोगों को बचाने की कवायद है |


Share this story