whatsapp पर बिजी रही नर्स हो गई मरीज की मौत

फैजाबाद -whatsapp से फुर्सत मिले तब तो हो मरीजों की देखभाल जब दिमाग कहीं और लगा रहेगा तो काम पर कैसे लगे यही नहीं आक्सीजन के खाली सिलेंडर को लगा दिया गया जिससे मरीज की मौत हो गई यह गंभीर आरोप उन तीमारदारों के हैं जिन्होंने यह सोच कर सरकारी अस्पताल में अपने परिजन को भारती कराया था कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का उन्हें लाभ मिलेगा यह क्या पता था कि यहाँ उनके मरीज की मौत हो जाएगी |

whatsapp पर बिजी रहती है नर्स

जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार स्वास्थ महकमे के बदलाव व सुविधाओं के बड़े बड़े दावे करती है वही फैजाबाद के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला समेत तीन मरीजो की मौत हो गयी। मौत होने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जम कर हंगामा काटा और मौके पर पहुँचे मरीज के परिजनों ने तीन डॉक्टरों की पिटाई कर दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया।परिजनों ने आरोप लगाया कि समय से मरीजो की ऑक्सीजन न मिलने की वजह से तीनो की मौत ही गयी।वही परिजनों का यह भी आरोप है की जो आक्सीजन मशीन लगायी गयी थी उसमे गैस नहीं थी मरीज की मौत के बाद डोक्टारो ने भरा आक्सीजन मगवाया परिजनों का यह भी आरोप है की अस्पताल में जो नर्से है वो दिन भर फ़ोन पर WHATSAAP चलाती है एक काम के लिए दस बार नर्सो के चक्कर लगाना पड़ता है वही अगर अस्पताल प्रसासन की कार्यवाही पर बात की जाये तो बता दे की अभी कुछ महीनो पहले ही अस्पताल प्रशासन ने दलालों पर कंज कसते हुए अस्पताल में घूम रहे दलालों पर पुलिसिया कार्यवाही करई थी लेकिन उसके बावजूद भी दिन हो या रात अस्पताल परिसर के अन्दर दलालों का झुण्ड लगा रहता है यही वजह है की मरीजो को दवा लेने में दिक्कते होती है उनको 50 रूपये की दवा 150से 250 तक लेनी पड़ती है आप चौक इस बात से जाएगे जब आप इस परिजन की बात सुनेगे परिजन ने यह कह डाला की डाक्टर साहब ने दलाल के साथ दवा लेने बहार भेजा था अगर ऐसा है तो बात साफ़ है कि अस्पताल प्रसासन चाहे जितनी कार्यवाही करे लेकिन वो सब दिखावा रहता है,जब हमारी टीम ने सी एम एस से इन 3 मरीजो की मौत व परिजनों द्वरा लगाये गए आरोप के बारे में जानकारी लेना चाही तो वो कुछ भी बोलने से कतराते रहे,


Share this story