कावेरी केपानीने लगाई बैंगलुरू में आग

कावेरी केपानीने लगाई बैंगलुरू में आग
नई दिल्ली-पानी वैसे तो पानी आग बुझाने का काम करता है लेकिन पानी के कारण आग लग भी सकती है यह भी देखने में आया जब कावेरी के पानी पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्देश के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु में बवाल बढ़ गया है। बेंगलुरु में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। कुछ वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया। हालात बिगड़ने के बाद बेंगलुरु में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही मेट्रो की सर्विस भी कुछ देर के लिए बाधित की गई, लेकिन बाद में हालात सामान्य हो गए। तमिलनाडु को पानी देने के खिलाफ कर्नाटक में उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।हिंसा की इस आग में तमिलनाड़ु भी उबल रहा है। तमिलनाड़ु में कर्नाटक के लोगों की संपत्ति को निशाना बनाए जाने की खबरें हैं। चेन्नै में संदिग्ध तमिल समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक के रहने वाले एक व्यक्ति के होटल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।लगातार बढ़ रहे बवाल के बीच तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयाललिता ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है। ऐहतियात के तौर पर चेन्नै में कन्नड स्कूलों की आधे दिन की छुट्टी कर दी गई है।तमिलनाडु में कर्नाटक के लोगों और उनकी संपत्ति को निशाना बनाए जाने की खबरों पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वह जयाललिता को चिट्ठी लिखेंगे। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने राज्य में तमिलनाड़ु के लोगों को पूरी सुरक्षा देने को भरोसा दिया है।उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और राज्य के दूसरे हिस्सों में रहने रहे तमिलनाड़ु के लोगों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। मैसूर में उन इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां तमिलनाड़ु के लोग ज्यादा रहते हैं।


Share this story