बाहरी व्यक्ति परेशान अब मुलायम शुक्रवार को लेंगे कड़ा फैसला !

बाहरी व्यक्ति परेशान अब मुलायम शुक्रवार को लेंगे कड़ा फैसला !
लखनऊ - समाजवादी पार्टी में जब से यह "बाहरी व्यक्ति" आया है तब से कुछ न कुछ घटनाक्रम बदल ही रहा है और "सरकार" के काम में हस्तक्षेप हो रहा है | चाहे वह चीफ सेक्रेटरी के नियुक्ति का मामला रहा हो या फिर बड़े उद्योंगों की बात इस बाहरी व्यक्ति का दखल बढ़ता ही गया है | उत्तर प्रदेश में लगातार बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव कल लखनऊ पहुंचने वाले हैं। वह यहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इस बीच दिल्ली में शिवपाल और मुलायम सिंह यादव की मैराथन मीटिंग में 'बाहरी व्यक्ति' का नाम आने की चर्चा है। सपा सूत्रों के मुताबिक फिलहाल लखनऊ में सपा की किसी तरह की मीटिंग प्रस्तावित नहीं है। रामगोपाल यादव की अखिलेश से ही भेंट होनी है। इस बीच मुलायम के घर चल रही मैराथन मीटिंग समाप्त हो गई है। पांच घंटे से ज्यादा चली मीटिंग में अहम फैसले किए गए हैं।

शुक्रवार को सुप्रीमो लेंगे फैसला

अब शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव इस मामले पर फैसला लेंगे। बताया गया है कि मामला सामने आने पर 'बाहरी व्यक्ति' चेन्नई चले गए हैं। माना जा रहा है कि मुलायम से शिवपाल ने अपनी बात रखी है | मुलायम सारी स्थितियों को सँभालने की लगातार कोशिस कर रहे हैं लेकिन यहाँ कहा जा रहा है कि कोई बड़ा और कड़ा फैसला ले सकते हैं |

Share this story