यहाँ चलता था बीस साल से जिस्मफरोशी का धंधा

यहाँ चलता था बीस साल से जिस्मफरोशी का धंधा
मुंबई- हर चमकती चीज सोना नहीं होती है उसी तरह से मुंबई की चमक धमक की आड़ में काफी ऐसे भी काम होते हैं जिसकी भनक लोगों को होती भी नहीं है और काला कारोबार चलता रहता है | मुंबई स्थित लोखंडवाला के पॉश इलाके में पिछले 20 सालों से चल रहे सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। इस पॉश इलाके में चलाए जा रहे इस रैकेट के बारे में किसी को भनक भी नहीं थी। यहां के कई फ्लैटों में इस काम को अंजाम दिया जाता था। इसका पता तब जाकर लगा है जब 14 साल के बाद एक युवती यहां से भागने में कामयाब हुई।
500 लडकियों को धकेला जा चुका है नरक में

पिछले 20 सालों से किसी को भी मुंबई के पॉश इलाके लोखंडवाला में चलने वाले शहर के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भनक भी नहीं थी। इस रैकेट में जबरन 500 लड़कियों को धकेला गया। इन सभी लडकियों को अच्छी जिंदगी और बेहतर शिक्षा दिलाने के झूठे वादे के साथ मुंबई लाया गया था। 14 साल इस नर्क में रहने वाली एक लड़की किसी तरह भागने में सफल हुई और तब जाकर पूरा मामला सामने आया।
छ: महीने तक छुपाये रखा सच्चाई को

फ़िल्मी चमक धमक देख कर लोग रुपहले परदे आने पर बेताब रहते है और इसी चमक धमक में कई लड़कियां भी घर छोड़कर भाग जाती हैं लेकिन उन्हें जब असलियत का अंदाजा होता है तब तक बड़ी देर हो चुकी होती है |2002 में मात्र दस वर्ष की उम्र में मुंबई लायी गई मासूम अब 24 साल की युवती है। छ: माह पहले वह किसी तरह यहां से भागने में कामयाब हुई थी और अपने घर आगरा गई। शुरुआत में तो उसने अपने परिवार वालों को इस डर से कुछ नहीं बताया कि कहीं वे इसे अपनाने से इंकार न कर दें। लेकिन कुछ माह बाद उनके परिवारों वालों ने सच्चाई जान ली। जानकारी होती ही उन्होंने आगरा पुलिस को सूचित किया जहां से मुंबई पुलिस तक इस रैकेट की बात पहुंची।

एजेंटों के जरिए दिया जाता है इस काम को अन्जाम

क्राइम ब्रांच को दो दिन पहले इस घटना के बारे में बताया गया और उस युवती के संपर्क में रहने को कहा गया। युवती से जानकारी लेकर बुधवार को छापेमारी की गई। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा,’युवती के निर्देश पर हमने रैकेट के लिए उपयोग किए जा रहे मकानों में से एक फ्लैट पर छापेमारी की और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये चारों हैं- जीतेंद्र ठाकुर (37) और विमल ठाकुर, अंजु ठाकुर (43) और पूनम ठाकुर (45)।
आगरा, कोलकाता और दिल्ली समेत पूरे देश के शहरों व गांवों में इस गैंग के एजेंट हैं। ये ऐसे परिवार पर नजर रखते हैं जिनकी माली हालत ठीक नहीं होती है और घर में 10 साल की उम्र की बेटी हो। इसके बाद एनजीओ वर्कर के तौर पर वे वहां जाते हैं और कहते हैं कि वे उनकी बेटी को मुंबई लेकर जाएंगे और बढ़िया शिक्षा और जिंदगी मुहैया कराएंगे। मुंबई आने के बाद इन्हें जबरन घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने को मजबूर किया जाता है। जैसे ही ये बच्ची से किशोर वय में कदम रखती हैं इन्हें वेश्यावृत्ति के गंदे बाजार में उतार दिया जाता है। इन्हें डांस बार में भेजा जाता है और तो और भारत व अन्य देशों में बेचा भी जाता है।
मुंबई में पकड़ आया यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन कुछ कर गुजरने की तमन्ना में लडकियां किसी लायक नही रह जाती हैं |



Share this story